आज ज‍ितनी तेजी से चीजें डि‍ज‍िटल हो रही हैं उतना ही र‍िस्‍क भी हो रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले और डाटा हैक‍िंग के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर थोड़ी सी सक्रियता बरती जाए तो इनसे बचा जा सकता है। यहां पढ़ें ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके...


मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमालकंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट को प्रोटेक्ट करने के लिए हमेशा अच्छे एंटी वायरस या एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रोजाना चेक करते रहिए। ऑफिस या पब्लिक कंप्यूटर से कभी भी अपने बैंक या दूसरे पर्सनल अकाउंट को हैंडल मत करिए।  फिशिंग को बिल्कुल भी न खोलेंफिशिंग फेक ई-मेल होते हैं, जो ज्यादातर बैंक आदि के नाम पर आते हैं। ये हैकर्स द्वारा बनाए होते हैं। ये देखने में एकदम सामान्य ईमेल जैसे होते हैं लेकिन हां इनमें माइनर सी स्पेलिंग चेंज होती है। इनमें एक बार क्िलक करने पर कई सारे लिंक खुल जाते हैं। इनके जरिए भी डिवाइस में मौजूद डिटेल चोरी हो जाती है। कॉल या मैसेज पर न दें डिटेल
हैकर्स स्मिशिंग को भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसमें सोशल इंजीनियरिंग के एलिमेंट्स के जरिए हैकर्स पासवर्ड से लेकर बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी को चुरा सकते हैं। ऐसे में अननेससरी फोन कॉल या SMS पर अपनी कोई प्राइवेट इंफॉर्मेशन ने दें। जिससे हैकर्स आपकी डिटेल चोरी नहीं कर पाएंगे।


मोबाइल से कॉन्टेक्ट हो गए गायब तो जानें वापस पाने के तरीके

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra