जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को इन दिनों भारत के बॉर्डर के पास देखा जा रहा है. खबरों के मुताबिक सईद की बॉर्डर के गतीविधियां काफी ज्यादा होने लगी हैं.


एक महीने से जारी है आवाजाहीमुंबई में हुए 2008 हमलों के मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज मोहम्मद सईद को भारत बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के गांवों का दौरा करते देखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को हाफिज सईद ने सिंध प्रांत के इस्लामकोट, मीरपुर खास, मीठी, खेरपुर क्षेत्र का दौरा किया था. ये इलाके जैसलमेर बॉर्डर के साउथ-वेस्ट टानोट क्षेत्र के सामने स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक, जमात-उद-दावा के चीफ की पिछले एक महीने से राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर आवाजाही जारी है. हाफिज सईद भारत के वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में हैं. वहीं बीएसएफ का कहना है कि सईद इस इलाके में आतंकी कैंप लगाने की कोशिश कर रहा है. मोदी को माना जिम्मेदार
कुछ दिन पहले ही हाफिज सईद को मीठी, बिटाला और इस्लामकोट में देखा गया था. वो यहां हिंदू समुदाय के लोगों से अपने बच्चों को कैंप में भेजने की अपील करते और बॉर्डर से सटे कुछ गांवों में देखा गया. गौरतलब है कि बीते हफ्ते अमेरिका ने जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैय्यबा की मूल संगठन करार देकर उस पर कड़ा आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. जमात-इद-दावा के चीफ सईद हमेशा से ही भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ बुरा प्लान करने की कोशिश में लगा रहता है. हाल ही में उसने कहा था कि भारत के इशारे पर अमेरिका ने नजीर अहमद चौधरी और मुहम्मद हुसैन गिल पर प्रतिबंध लगाया है. इससे पहले कराची एयरपोर्ट हमले के लिए जमात-उद-दावा ने नरेंद्र मोदी की नई सिक्युरिटी टीम को जिम्मेदार माना था. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीके तालिबान ने जिम्मेदारी ली थी.

Posted By: Subhesh Sharma