-होमियोपैथी के फाउंडर डॉ। सैम्युअल हैनिमैन की जयंती सह किडनी रोग पर एक सेमिनार आयोजित

JAMSHEDPUR (10 April): डॉ। एसपी फाउंडेशन संस्था की ओर से शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में होमियोपैथी के फाउंडर डॉ। सैम्युअल हैनिमैन की जयंती सह किडनी रोग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद माधव शरण उपस्थित थे। संस्था के डायरेक्टर डॉ। टीके चटर्जी ने कहा कि किडनी रोग गलत खानपान, जीवन शैली और गलत दवा इस्तेमाल के कारण हो रहा है। रक्त में क्रियेटीनीन बढ़ने एवं यूरिया बढ़ने पर इसका उचित चिकित्सा कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किडनी रोग पर तुरंत डायलिसिस करना जरूरी है। काफी रोगियों को होमियोपैथी चिकित्सा द्वारा डायलिसिस से बचाया जा सकता है। वहीं डॉ। तनुश्री चटर्जी ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर अपनी बातें रखीं। वहीं, बिहार से आए हुए डॉ। जी भक्ता ने अपनी व्याख्यान में होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा किडनी रोग पर सफल चिकित्सा को उजागर किया। स्वागत भाषण डॉ। संधु ने दिया। इस अवसर पर डॉ। सुजीत, कुमार, डॉ। पीपी बनर्जी, डॉ। एनके सिन्हा, डॉ। सुतपा गुहठाकुरता, डॉ। स्वपना सेठ, डॉ। चौहान, डॉ। प्रभाकर प्रसाद, डॉ। एके चटर्जी, डॉ। आरएन दत्ता, डॉ। केएल पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive