Hair bangs यूं तो trend में हैं पर इन्हें अगर face के shape के according ना रखा जाए तो ये आपका पूरा द्यशशद्म खराब भी कर सकते हैं अपने हेयरकट में बैंग्स इंक्लूड करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि आपके बाल इसके लिए फिट हैं भी या नहीं.


अगर आपको भी लगता है कि आपके हेयर बैंग्स में वो अटै्रक्शन नहीं है तो हो सकता है कि आपने गलत स्टाइल सेलेक्ट कर ली हो या फिर वो आपके हेयर टेक्सचर से मैच ना करते हों. परफेक्ट लुक के लिए बैंग्स को फेस से मैच करना जरूरी है. तो कैसे होने चाहिए परफेक्ट बैंग्स? जानिए...Choose the one that complements your faceOval faceRound face इस शेप के फेस पर लॉन्ग सॉफ्ट लेयर्ड या फेदर बैंग्स सूट करते हैं. इनकी लेंथ ऐसी होनी चाहिए कि ये आपके चीक्स को कवर करें. राइट बैंग्स फेस के  फीचर्स को भी हाईलाइट करते हैं. फेदर कट बैंग्स को बालों का टेक्सचर के  अकॉर्डिंग सेलेक्ट करें.Square faceLong shape
इस शेप पर ब्लंट बैंग्स जो आपकी आइब्रोज को टच करें और फोरहेड को कवर करें अच्छे लगते हैं. इस तरह के बैंग्स आपके फेस को ओवल शेप का लुक देंगे. आप तो लॉन्ग और ग्रेजुएटेड लेयर्स में हेयर कट चूज कर सकती हैं.Heart shapeTriangular face


इस शेप पर वाइड बैंग्स सूट करते हैं. टेक्स्चर्ड, व्हिस्पी या फेदर्ड बैंग्स ट्रई किए जा सकते हैं पर वो चौड़े होने होने चाहिए. इनसे चेहरा ओवल लगेगा.  पेजब्वॉय और फ्लैट बैंग्स से बचें.

Posted By: Surabhi Yadav