पैसेंजर्स को अपनी सीट पर ही करना होगा बच्चों को एडजस्ट

वेटिंग वाले पैसेंजर्स की सीट कंफर्म होने की बढ़ेगी संभावना

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: रेलवे की आय बढ़ाने के साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स का कंफर्म सीट उपलब्ध कराने की मंशा के तहत रेलवे ने कड़ा फैसला लिया है। अब बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स हॉफ टिकट पर फुल सीट रिजर्व नहीं करा सकेंगे। उन्हें अपने बच्चों को अपनी सीट पर ही एडजेस्ट करना पड़ेगा। हां अगर अलग से पूरी सीट रिर्जव करानी है तो उन्हें बच्चों के लिए भी पूरा किराया देना पड़ेगा।

कहीं खुशी कहीं गम

हॉफ टिकट को लेकर नई व्यवस्था पूरे देश में 22 अप्रैल से लागू हो जाएगी। रेलवे का यह निर्णय कहीं खुशी कहीं गम वाला है। इस निर्णय से एक तरफ जहां वेटिंग टिकट वालों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी वहीं रेलवे की इनकम में भी इजाफा होगा। दूसरी तरफ उन पैसेंजर्स को तकलीफ होगी जो सफर में बच्चों को साथ लेकर निकलेंगे। अब पांच से 12 साल के बच्चों के लिए फुल पे करके सीट लेना होगा या फिर हॉफ टिकट के साथ अपनी सीट पर ही उन्हें एडजस्ट करना होगा।

फुल सीट के लिए फुल पेमेंट

हॉफ टिकट पर फुल सीट अलाटमेंट की व्यवस्था भले ही खत्म की जा रही है, लेकिन हॉफ टिकट पहले की तरह ही बनता रहेगा। पांच से 12 साल तक के बच्चे पूर्व की भांति हॉफ टिकट पर ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। अगर बच्चों के लिए भी फुल सीट चाहिए तो इस बात का जिक्र रिजर्वेशन फार्म भरते समय करना होगा। साथ ही एडल्ट पैसेंजर वाला किराया देना होगा। पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। ये अपने पैरेंट्स के साथ ट्रेन में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।

अभी तक थी यह व्यवस्था

- पांच से 12 साल के बच्चों के लिए रेलवे जारी करता था हॉफ टिकट

- हॉफ टिकट पर ही बच्चे को एलाट हो जाती थी फुल सीट

- रिजर्वेशन फार्म पर केवल बच्चे की उम्र की देनी होती थी जानकारी

- जर्नी फेयर का आधा किराया जमाकर एलाट हो जाती थी पूरी सीट

हॉफ टिकट की नई व्यवस्था

- हॉफ टिकट के लिए 22 अप्रैल से लागू हो जाएगी नई व्यवस्था

- पांच से 12 साल के बच्चों का हॉफ टिकट तो बनेगा, लेकिन नहीं मिलेगी अगल से सीट

- फुल सीट चाहिए तो देना होगा पूरा किराया, रिजर्वेशन फार्म इसके लिए करना होगा जिक्र

- अगर बच्चों के लिए फुल सीट चाहिए तो फार्म पर लिखने के साथ ही फुल जर्नी फेयर पे करना होगा।

- रिजर्वेशन फार्म में भी होगा बदलाव, जिसमें हॉफ या फुल टिकट का भी होगा ऑप्शन

Posted By: Inextlive