- बड़े निर्माण छोड़कर छोटे निर्माण तोड़ने पर लोगों ने किया विरोध

मेरठ: छावनी परिषद क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण की बाढ़ है। छावनी परिषद ने कई छोटे और बड़े अवैध निर्माण को चिन्हित कर नोटिस भी दे दिया है, उसमें से सोमवार को अनाधिकृत निर्माण पर कैंट बोर्ड का हथौड़ा चला। इस दौरान लोगों ने बड़े अनाधिकृत निर्माण को शह देने और छोटे-छोटे निर्माण को तोड़ने को लेकर विरोध जताया।

ऐसे हुई कार्रवाई

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी राजीव श्रीवास्तव के आदेश पर सोमवार को इंजीनिय¨रग और सफाई विभाग की संयुक्त टीम ने घोसी मोहल्ला 433 ए, में हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ा। सदर तेली मोहल्ले 424/425 में अवैध निर्माण को भी हटाने का काम किया। छत पर लिंटर डाला जा रहा था, जिसे हटाया गया। इस दौरान लोगों ने कैंट बोर्ड की टीम का विरोध भी किया। छावनी परिषद ने 114 बड़े अवैध निर्माण को चिन्हित करके उसके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने जा रहा है।

छावनी में अवैध निर्माण और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। लोग अनाधिकृत कब्जे हटा लें, अन्यथा कैंट बोर्ड खुद कार्रवाई करके हटाएगा।

-राजीव श्रीवास्तव

सीईओ, कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive