- इस नक्षत्र में जन्में जातकों पर होगा प्रभाव, परिश्रमी और भाग्यवान होंगे जातक

BAREILLY: इस बार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी हस्त नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में पड़ रही है। जातक इसी शुभ नक्षत्र में पुण्य स्नान कर देवों का आशीष प्राप्त करेंगे। वहीं, पिछले कई वर्षो बाद बन रहा यह संयोग का मान 26 घंटों तक रहेगा। यानि मंगलवार की सुबह से बुद्धवार के सूर्योदय के बाद तक जातक पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक हस्त नक्षत्र में जन्मे जातक ों पर विशेष प्रभाव होगा जो उनके स्वभाव में दिखाई देगा।

26 घंटे रहेगा संयोग

इस बार दशमी तिथि मंगलवार की सुबह 5.45 बजे से वेडनसडे की सुबह 7.35 बजे तक रहेगी। मंगलवार को सूर्योदय 5.19 बजे होगा। ऐसे में दशमी का मान मंगलवार को लिया जाएगा। जिससे दशहरा इसी दिन मनाए जाने का विधान ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं। ऐसे में ज्येष्ठ शुक्ल दशमी इसी दिन मनाई जाएगी। इस मौके पर सुबह 10 सरसों के तेल के दीपक जलाने से भाग्योन्नति होने की संभावना है। इसके अलावा अगर किन्हीं 10 वस्तुओं का दिन किया जाए तो सर्व फलदायी माना जाता है।

हस्त नक्षत्र में जन्में जातक

- वैदिज्योतिष के 27 नक्षत्रों में हस्त को 13वां नक्षत्र है। जो परिश्रम का संकेत है।

- चन्द्रमा इस नक्षत्र का अधिपति देवता है । पारिवारिक सामंजस्य बनाने में माहिर हैं।

- इस नक्षत्र के जातकों की बौद्धिक क्षमता अदभुत होती है। यह व्यवहार कुशल होते हैं।

- कुंडली में हस्त नक्षत्र का प्रबल होने से व्यक्ति छली, कपटी, ठग प्रवृति का होता है।

- हस्त नक्षत्र का प्रबल नकारात्मक प्रभाव जातक को हाथ की कला में माहिर बनाता है।

- बुध ग्रह का इस नक्षत्र पर प्रभाव व्यापार से जुड़ी सफलताएं प्रदान करता है।

- वैदिच् च्योतिष पंच तत्वों में से अग्नि तत्व को इस नक्षत्र से जोड़ा जाता है।

पुण्य स्नान, हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में पड़ रहा है। इस दिन जन्मे जातकों पर होंगे विशेष प्रभाव।

पं। आचार्य डॉ। प्रदीप द्विवेदी

Posted By: Inextlive