-सेलाकुई में पुराने डाकघर के पास रोड किनारे खोखेनुमा कपड़े की दुकान स्वाहा

VIKASHNAGAR (JNN) : थाना सहसपुर अंतर्गत सेलाकुई में शुक्रवार की रात में हाथ तापने के लिए जलाए गए कबाड़ की आग ने पुराने डाकघर के पास रोड किनारे खोखेनुमा रेडीमेड गारमेंटस की दुकान को स्वाहा कर दिया। दुकान के अंदर सो रहे युवक ने भाग कर जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। आग से करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। अग्निशमन अधिकारी आरपी खंडूरी ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

दुकान को स्वाहा कर दिया

जानकारी के अनुसार सेलाकुई में पुराने डाकघर के पास रोड किनारे आसिम पुत्र खुर्शीद निवासी जमनपुर ने खोखेनुमा दुकान में रेडीमेड गारमेंटस का काम कर रखा था। शुक्रवार की रात में दुकान के पास पड़े कबाड़ को जलाकर कुछ लोग आग ताप रहे थे, तभी उधर से गश्त पर निकलते दो सिपाहियों ने आग तापने वालों को कहा कि इससे आग भी लग सकती है, जाते समय बुझा देना, लेकिन सब आग तापकर चले गए, दुकानदार आसिम भी अंदर जाकर सो गया और आग सुलगती रही। सुलगती ¨चगारी ने खोखेनुमा दुकान को स्वाहा कर दिया। आग की लपट लगने पर आसिम भी बाहर भागा। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन अधिकारी आरपी खंडूरी मय टीम के मौके पर पहुंचे और आग को बुझा दिया। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार जिस दौरान आग लगी, आसिम अंदर ही था, लेकिन लपटें लगने के बाद बाहर भागा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

म् वीकेएस-

Posted By: Inextlive