RANCHI:अरगोड़ा चौक स्थित अरगोड़ा मंडा मैदान में स्वदेशी थीम पर गुजराती हस्तशिल्प प्रदर्शनी सोमवार से शुरू हो रही है, जो ख्8 अक्टूबर तक चलेगी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन व गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान की ओर से आयोजित यह मेला दिन के क्क् बजे से रात 9.फ्0 बजे तक चलेगा। इसमें देशभर के ख्क् राज्यों के नेशनल प्राइज विनर क्ख्0 हस्तशिल्पी भाग लेंगे। साथ ही ब्0 हजार कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। अजीत भकोडि़या ने बताया कि इस बार का थीम स्वदेशी रखा गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को बढ़ावा मिले। एग्जीबिशन में स्वदेशी सामानों की एक से बढ़कर एक वेरायटी अवेलेवल रहेगी। इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए टोरा-टोरा झूला, जंपिंग जपांक, ड्रैगन ट्रेन और फूड जोन में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। आयोजन समिति में संजीव तिवारी, शंभु, योगेश और अजय समेत कई अन्य श्ामिल हैं।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन ख्फ् को

पंजाबी हिंदू बिरादरी का वैवाहिक परिचय सम्मेलन ख्फ् अक्टूबर को लाला लाजपत राय स्थित बिरादरी भवन में किया जा रहा है। इसमें झारखंड के अलावा हैदराबाद, रायपुर, जयपुर, जगदलपुर के पंजाबी समुदाय के लोग पहुंचेंगे और अपना परिचय एक-दूसरे को देंगे। पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि इस सम्मेलन में पंजाबी युवक-युवतियां एक दूसरे को जीवन साथी चुनेंगे। इस सम्मेलन की जानकारी प्रवक्ता अरुण चावला ने दी। मौके पर महासचिव सुधीर दुग्गल, अशोक माकन, हरगोविंद गिरधर, राजेश मेहरा, पूनम आनंद, रवि पराशर, मदन सेन कुजारा, वी माकन, विजय अरोरा, अशोक मिनोचा, टीआर आनंद, आरके जुल्का, अनिल आनंद, अनिल वर्मा, चरणजीत मुंजाल, हरजीत जग्गी, सतीश मिढा, अजय सखूजा, आदित्य मल्होत्रा, विनोद अरोडा, मनोहर लाल मौजूद थे।

Posted By: Inextlive