पेशावर आतंकी हमले के बाद पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्‍ब को एक नई तेजी दी है. इसके साथ ही शरीफ ने कहा है कि पाक पीएम को अगले 48 घंटों में 3000 आतंकियों को फांसी पर लटका देना चाहिए.

48 घंटों में हो 3000 आतंकियों को फांसी
पाकिस्तान के आर्मी जनरल राहील शरीफ ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम नवाज शरीफ को अगले 48 घंटों में 3000 आतंकियों को फांसी दे देनी चाहिए. गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने हाल ही में पाकिस्तान में फांसी पर लगी रोक को हटाया है. इसके बाद छह आतंकियों को फांसी दिया जाना तय हो गया है. ऐसे समय में पाक सेना प्रमुख ने ट्वीट करके इस मामले को गर्मा दिया है.

PM has approved lifting the ban from the law of Death Penality for all accused Terrorists upon COAS @ImRaheelSharif 's Advice

— Gen Raheel Sharif (@ImRaheelSharif) December 17, 2014


बहुत हो चुका अब होगा एक्शन
पाकिस्तान आर्मी जनरल ने पेशावर आतंकी हमले के बाद किए टवीट्स में कहा है कि अब बहुत हो चुका है और उन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए जो आतंकियों का पक्ष लेते हैं. इसके साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि खैबर पख्तूनवा प्रांत में आतंकियों के गढ़ पर जोरदार हवाई हमला किया गया है. उल्लेखनीय है कि पाक सेना ने पिछले 10 घंटों में 10 से ज्यादा बार हमले किए हैं और तहरीके-ए-तालिबान को हिरासत में लेने की कोशिशें जारी हैं. इसके साथ ही एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि तालीबान! पाकिस्तान सेना तुम्हारे पास आ रही है और तुम्हें हम बर्बाद कर देंगे. लेकिन हम तुम्हारी औरतों और बच्चों को निशाना नही बनाएंगे क्योंकि पाक सेना आतंकियों की तरह कायर नही है.
आतंकियों को भुगतना होगा खामियाजा
पाकिस्तान सेना द्वारा आतंकियों पर सैन्य कार्रवाही करने के साथ ही पाक सेना प्रमुख ने अपने ट्वीट्स के जरिए हमला बोला हुआ है. राहील शरीफ ने कहा कि तहरीक-ए-तालीबान के लिए एक संदेश, तुमने हमारे बच्चों को मौत के घाट उतारा है और अब इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि तुम्हे नन्हें फरिश्तों के खून की हर बूंद की कीमत तुम्हें चुकानी होगी.

 

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra