भाई की तहरीर पर आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: दहेज के लिए ससुराल में अर्चना (35) की हत्या कर दी गई। घर के कमरे में उसका रविवार को लटकता हुआ शव मिला। पति ने शव को फंदे से उतार कर साले को खबर दी। बहन के घर पहुंचे अमित ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया। उसकी तहरीर पर शिवकुटी पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार भी कर लिया है।

न्यू रसूलाबाद में हुई घटना

शिवकुटी एरिया के न्यू रसूलाबाद निवासी श्यामजी यादव से अर्चना की छह फरवरी 2013 को शादी हुई थी। अमित ने बताया कि शादी के बाद से ही बहन अर्चना को ससुरालीजन दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। कुछ माह से उसके पति श्यामजी द्वारा जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। किसी तरह घर वाले उसे ढाई लाख रुपये दे भी दिए। शेष ढाई लाख देने के लिए वह दबाव बना रहा था। इसके लिए वह आए दिन बहन को प्रताडि़त किया करता था। आरोप लगाया कि ससुरालीजन अर्चना की हत्या कर दिए। रात में जानकारी फोन से बताया कि वह सुसाइड कर ली है। अमित की तहरीर पर पुलिस ने पति श्यामजी यादव लालजी यादव, गोपाल जी यादव नन्हें यादव दो जेठानी, देवरानी और सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

वर्जन

मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या की तहरीर दी थी। जिस पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यतेंद्र बाबू भारद्वाज, इंस्पेक्टर शिवकुटी

Posted By: Inextlive