Hanuman Jayanti 2020 Date : हनुमान जयंती देश भर में 8 अप्रैल को मनाई जाएगी। जानें हनुमान जी का जन्म कब हुआ और कैसे हुआ। साथ ही जानें कि भगवान हनुमान की विधि पूजा कर कैसे पाएं उत्तम फल।

Hanuman Jayanti 2020 Date : चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। भगवान हनुमान का जन्म इसी दिन हुआ था। हनुमान जी के जन्म दिवस को ही हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान हनुमान को वानर रूप में पूजा जाता है। मान्यताओं एवं कैलेण्डर के अनुसार साल भर में कई बार हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जाता है परंतु उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती का अधिक महत्व है।

भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करें, मिलेगा उत्तम फल

भगवान हनुमान के पूजन से सभी कार्य पूरे होते हैं व बाधाएं दूर होती हैं। पौराणिक कथाओं के मुताबिक हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को हुआ था। विधि से इनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं व रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति भी मिल जाती है। कहते हैं कि इनका अवतार भगवान श्रीराम की भक्ति के लिए हुआ था। इस वर्ष पूर्णिमा तिथी 7 अप्रैल को 12:1 बजे से दोपहर में शुरु होकर अगले दिन सुबह 8:04 बजे तक रहेगी।इस वजह से भगवान हनुमान की पूजा 8 अप्रैल को प्रात: काल में की जाएगी। नुमान जयंती के दिन मन्दिरों में प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में आध्यात्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जाता है और यह आयोजन सूर्योदय के साथ ही समाप्त हो जाते हैं।

भगवान हनुमान की जन्म कथा

भगवान हनुमान जी को शिव का 11वां अवतार माना जाता है। एक पौराणिक कथा के अनुसार सागर मंथन के दौरान जब अमृत के लिए असुरों व देवताओं की लड़ाई हो रही थी, तब मंथन में से निकले अमृत को असुरों ने छीन लिया था। फिर देवताओं और असुरों में युद्ध हो गया। यह सब देख कर विष्णु जी ने मोहिनी रुप धारण कर लिया। मोहिनी को देख कर सिर्फ असुर ही नहीं देवता भी मोहित हो गए थे। इस दौरान भगवान शिव ने वीर्य त्याग किया। इस वीर्य को वानरराज केसरी ने अपनी पत्नी के गर्भ में प्रविष्ट कर दिया। इसके कुछ महीनों बाद ही भगवान हनुमान का जन्म हुआ।

Posted By: Vandana Sharma