- सिटी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

- मंदिरों सहित घरों में भी हुआ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ

BAREILLY: जय श्री राम के नारे, करबद्ध दर्शन करते लोग, गेंदे के फूलों से महकते मंदिरों में उमड़े भक्तकुछ ऐसा ही नजारा रहा सिटी में हनुमान जयंती के मौके पर। ट्यूजडे को सिटी में मंगलमय संकटमोचन हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में आराध्य के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने हनुमान जी के पसंदीदा लड्डू चढ़ाने के साथ ही सिंदूर लेप कर मन की मुराद मांगी। साथ ही भक्तों ने मंदिरों के बाहर हलवा प्रसाद वितरण किया। इसके अलावा शोभायात्रा के निकाल कर भी हनुमान जयंती को सेलीब्रेट किया गया।

मंदिरों में मांगी मन्नत

ज्योतिषाचार्यो की मानें तो इस बार की हनुमान जयंती काफी शुभफलदायक रही। इस मौके पर नाथ नगरी के त्रिवटीनाथ, धोपेश्वर नाथ, अलखनाथ, बनखंडीनाथ सहित अन्य मंदिरों में दर्शन करने लोग दिनभर पहुंचते रहे। मंदिरों, शिवालयों सहित घरों में भी बरेलियंस ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, रामायण का पाठ कर और झंडा उठाकर हनुमान जी से प्रार्थनाएं कीं। हनुमान के पूजन के लिए लोगों ने लाल बूंदी लड्डू, केला, फूल और सिंदूर लेप किया। इस मौके पर सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया।

Posted By: Inextlive