Happy Baisakhi 2020 Wishes Images Gif Quotes facebook messages Whatsapp Status in Hindi : नई फसल के साथ खुशी मनाने और भगवान को थैंक्‍स बोलने को दिन है बैशाखी। तो इस दिन को बनाएं खास इन शुभकामना संदेशों के साथ...

कानपुर। Happy Baisakhi 2020 Wishes Images, Quotes, GIF in Hindi : बैसाखी पर्व जिसे वैसाखी के रूप में भी जाना जाता है, एक फसल से जुड़ा त्योहार है जो पंजाबी समुदाय में कृषि के नव वर्ष का प्रतीक भी है। यह पंजाब और उत्तरी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 13 अप्रैल सोमवार को बैशाखी मनाई जा रही है। बैशाखी का पर्व सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़ा हुआ है। साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी के नेतृत्व में बैसाखी के दिन ही Khalsa Panth की स्‍थापना हुई थी। इसके अलावा बैशाखी मुख्य रूप से एक धन्यवाद दिवस है, यानि जब किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्‍यवाद देते हैं और भविष्य में ऐसे ही धन धान्‍य व समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।

हंसी-खुशी में नाच गाकर मनाते हैं बैशाखी

बैशाखी के रोज गुरुद्वारों को सजाया जाता है, कीर्तन, संगत आयोजित की जाती हैं। लोग इस दिन परिवार और अन्‍य लोगों के साथ मिलकर जश्‍न मनाते हैं, भांगड़ा करते हैं और साथ खाना खाते हैं। इस साल लॉकडाउन के कारण अगर ऐसा करना पॉसिबल न हो तो आप सभी दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को बैशाखी की ऐसी शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं, जो सबका दिन खुश कर दें।

Happy Baisakhi 2020 Images, Wishes, Gif, Quotes, Messages, Pics, Status, SMS, wallpaper: यहां से चुनिए अपनी पंसद की बैशाखी विश ओर भेज दीजिए सभी को, जो दिल के करीब हों...

1:

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन..

Happy Baisakhi 2020

2:

सुनहरी धूप बरसात के बाद,

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,

उसी तरह हो मुबारक आप को

ये नयी सुबह कल रात के बाद...

बैसाखी की शुभकामनाएं

3:

खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं निवास,

खालसा मेरा मुख हैं अंगा,

खालसे के साजना दिवस की

आप सब को बधाई!!

Happy Baisakhi 2020

4:

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ...

हैप्पी बैसाखी 2020

Baisakhi 2020: आज है बैसाखी, जानें क्यों और कैसे मनाया जाता है यह त्‍योहार

5:

बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है...

बैसाखी की शुभकामनाएं।

6:

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयां

हैप्पी बैसाखी 2020

Posted By: Chandramohan Mishra