Aamir Khan Roles: आमिर खान जब से फिल्मों में आए हैं तब से ही वो हर कोई उनकी वेर्सटिलिटी का फैन हो गया है। उनकी हर एक फिल्म उनकी वेर्सटिलिटी का एग्जांपल है कि वो किसी भी रोल को एकदम परफेक्शन के साथ प्ले कर सकते है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aamir Khan Birthday: ये बात तो आप भी मानते होंगे कि आमिर खान जैसा कोई नहीं है। शायद इसी लिए उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वो जब से फिल्मों में आए हैं, तब से ही वो हर कोई उनकी वेर्सटिलिटी का फैन हो गया है। उनकी हर एक फिल्म उनकी वेर्सटिलिटी का एग्जांपल है कि वो किसी भी रोल को एकदम पर्फेक्शन के साथ प्ले कर सकते है। फिर चाहे वो फनी और जौली रोल हो या फिर सीरियस और इंटेंस रोल हो। आमिर को हर रोल में खुद को ढालना काफी बखूबी आता है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

1. अंदाज अपना-अपना
फिल्म अंदाज अपना-अपना में आमिर खान एक काफी लेजी इंसान का रोल प्ले करते नजर आए। ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की बेस्ट कल्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

2. रंगीला
फिल्म रंगीला में आमिर खान ने एक ठग और टपोरी आदमी का कैरेक्टर प्ले किया। इस फिल्म में उनका रोल आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है।

3. सरफरोश
फिल्म सरफरोश में आमिर खान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे थे। जो अपने देश से आतंकवाद का सफाया करने के लिए काफी उत्सुक होता है।

4. लगान
बात करें आमिर खान की फिल्म लगान की तो इस फिल्म में वो एक गांव के लड़के भूवन की भूमिका में दिखे। जिसकी आज भी लोग जमकर तारीफ करते हैं।

5. दिल चाहता है
आमिर का एक चुलबुला रुप आपको उनकी फिल्म दिल चाहता है में भी देखने को मिल जाएगा। इस फिल्म में आमिर खान ने एक चुलबुले, मजाकिया और लापरवाह लड़के का रोल प्ले किया था।

6. रंग दे बसंती
आमिर खान ने फिल्म रंग दे बसंती में एक फ्रीडम फाइटर का रोल प्ले किया। इस फिल्म में उनका रोल आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है।

7. गजनी
बात करें फिल्म गजनी तो इसमें आमिर खान शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से जूझते नजर आए। इस फिल्म में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को हैरान कर दिया था।

8. 3 इडियट्स
फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने एक कॉलेज बॉय का रोल प्ले किया। इस फिल्म में उनका रैंचो वाला रोल आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है।

9. पीके
फिल्म पीके में एक्टर आमिर खान एक एलियन के कैरेक्टर में नजर आए। एलियन की एक अजीब साइड दिखाने के लिए आमिर फिल्म में कुछ अजीब काम भी किए थे।

10. दंगल
फिल्म दंगल में आमिर खान ने रेसलर गीता और बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट का रोल बखूबी निभाया था।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

Posted By: Anjali Yadav