बॉलिवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार आज इस मुकाम पर ना होते अगर उन्होंने अपनी बंगलौर की फ्लाइट ना मिस की होती कैसे जानिए इस आर्टिकल में.

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर की एक मिडिल क्लास पंजाबी फेमिली में हुआ था. एक गवरमेंट एंप्लाई के बेटे अक्षय का बर्थ नेम राजीव हरीओम भाटिया है. करीब 125 फिल्मो में काम कर चुके अक्षय ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है और उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है. अपने बच्चो को मीडिया से बिलकुल दूर रखने वाले अक्षय का मानना है की वो उन्हें ग्लैमर से दूर एकदम फेमिली अटमॉस्फियर में अपब्रिंगिंग देना चाहते हैं.
अपनी बेसिक कॉलेज एजुकेशन पूरी करके अक्षय बैंकाक चले गए थे जहां उन्होंने शेफ का जॉब करते हुए अपनी मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग कंप्लीट की और वापस इंडिया आ कर एक मार्शल आर्ट ट्रेनर का काम स्टार्ट कर दिया. उनका एक स्टूडेंट पार्ट टाइम फोटोग्राफी करता था क्योंकि वो प्रोफेशनल फोटोग्राफी में ही करियर बनाना चाहता था. उसने ही अक्षय को माडलिंग के लिए ना सिर्फ इंस्पायर किया बल्कि उनका फर्स्ट माडलिंग असाइनमेंट भी दिलाया. इस असाइनमेंट को पूरा करने पर अक्षय को दो दिन में इतने पैसे मिले जो उनकी एक मंथ की सेलिरी से ज्यादा थे.

बस अक्षय ने डिसाइड कर लिया की इस फील्ड में वो बेहतर कमाई कर सकते हैं तो इसे ही करियर बनायेंगे. इस तरह से वो प्रोफेशनल मॉडल बन गए. एक बार ऐसे ही एक मॉडलिंग ऑफर को कंप्लीट करने के लिए उन्हें एक एड शूट करने बंगलुरू पहुचना था लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गयी. इससे बेहद डिसअप्वाइंट अक्षय ने अपना पोर्ट फोलियो लेकर कुछ फिल्ममेकर्स से मिलने का डिसीजन लिया और उसी सिलसिले में वो प्रमोद चक्रवर्ती से मिले और उस दिन अक्षय को अपनी फर्स्टं लीड हीरो वाली डेब्यु  फिल्म 'दीदार' मिल गयी. इसे कहते हैं डेस्टिसनी अगर उस दिन अक्षय की फ्लाइट ना मिस होती तो 'दीदार' अक्षय को ना मिली होती और शायद तब उनका फ्यूचर कुछ और होता.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth