पूर्व आस्‍ट्रेलियन कप्‍तान एलन बॉर्डर का नाम दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में शुमार है। बॉर्डर लेफ्ट हैंड बल्‍लेबाज थे और मिडल आर्डर पर खेलते थे। बॉर्डर ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कुल 27131 रन बनाए। महान आस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर बॉर्डर का आज जन्‍म दिवस है। बॉर्डर का जन्‍म आस्‍ट्रेलिय के न्‍यू साउथ वेल्‍स में हुआ था। बॉर्डर ने 156 टेस्‍ट मैच और 273 वनडे मैच खेले। बॉर्डर ने 1978 में आस्‍ट्रेलिया वर्सेज इंग्‍लैंड के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच खेला था। बॉर्डर ने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 मार्च को अपने करियर का अखिरी टेस्‍ट मैच खेला था।


2- बॉर्डर ने इंडिया के खिलाफ 20 मैचों में कुल 1567 रन बनाए। 4- इंडिया के खिलाफ 20 मैचों में बॉर्डर ने चार शतक मारे और 60 रन देकर 2 विकेट लिए। 5- एलन बॉर्डर के नाम से आस्ट्रेलिया में एलन बॉर्डर अवार्ड दिया जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra