भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू का आज 34वां जन्मदिन है। आइए जानें इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के करियर से जुड़ी रोचक बातें...


कानपुर। 23 सितंबर 1985 को जन्में भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। एशिया कप खेल रहे रायडू जितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उन्हें उतनी पहचान मिली नहीं। वह सालों तक फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेजते रहे मगर उन्हें कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। और जब वह टीम में रखे गए तो उनके पास ज्यादा खेलने का वक्त नहीं रहा। बहुत छोटा है अंतरराष्ट्रीय करियर
इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रायडू के नाम 55 वनडे मैचों में 47.05 की औसत से 1694 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो इस बल्लेबाज ने सिर्फ 6 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने मात्र 42 रन बनाए, हालांकि उन्हें टेस्ट मैच में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। इसकी वजह है उनकी टीम में जगह कभी पक्की नहीं रही। वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे।नहीं खेल पाए वर्ल्डकप तो ले लिया संन्यास


दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में नहीं चुने जाने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रायडू विश्वकप 2019 में स्टैंड बाॅय में रखे गए थे। मगर विजय शंकर के बाहर होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रायडू की बजाए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने क्रिेकट छोड़ने का एलान कर दिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari