19 अप्रैल 1968 को मुंबई के मुस्‍लिम परिवार में पैदा हुए एक बच्‍चा। जबरदस्‍त संघर्षों के बीच बीता इस बच्‍चे का बचपन। फिर अचानक बड़े होकर यही बच्‍चा दुनिया के सामने 'मुन्‍ना भाई' और 'सर्किट' बनकर आ जाता है। उसकी इस कामयाबी को देखकर लोग न सिर्फ शॉक्‍ड रह जाते हैं बल्‍कि उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। इस शख्‍स को आज लोग अरशद वारसी के नाम से जानते हैं। सिर्फ यही नहीं इनकी जिंदगी में और भी बहुत सी ऐसी चीजें रही हैं जिनमें कुछ आपको इंस्‍पायर करेंगी तो कुछ आपको चौंका देंगे। आइए जानें इनके बारे में ऐसे ही कुछ सनसनीखेज सच।


1 . अरशद वारसी का बचपन काफी मुश्किलों में बीता। इसको लेकर खुद वह बताते हैं कि आज भी वह उन लोगों से ज्यादा नहीं जुड़ पाते हैं जो ये कहते हैं वह अपने मां-बाप के बिना नहीं रह सकते। इसके पीछे उनकी जिंदगी से जुड़ा एक बहुत बड़ा कारण जिम्मेदार है। वो ये कि वह आठ साल की उम्र से ही अपने घर और परिवार से दूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे हैं। उस दौरान साल में दो ही बार उन्हें घर आने का मौका मिलता था। इन मौकों में भी कई बार इनके पेरेंट्स इनकी छुट्टियों को भूल जाते थे। ऐसे में पूरा स्कूल अपने-अपने घर चला जाता था और वह बोर्डिंग स्कूल में ही अकेले रह जाते थे। ऐसी स्थितियों में वह कभी अपने पेरेंट्स से ज्यादा अटैच ही नहीं हो पाए।


2 . स्कूल के दौरान वह एक बेहद अनोखी चीज किया करते थे। दरअसल दिल को खुश करने के लिए वह खुद को ही चिट्ठी लिखा करते थे और अपने दोस्तों को देते थे उनके नाम पर पोस्ट करने के लिए। इन चिट्ठियों को पढ़कर वह बहुत खुश होते थे।

8 . इसी दौरान अरशद मल्हार कॉलेज फेस्टिवल में बतौर जज वहां पहुंचे। यहां इनकी मुलाकात पार्टिसिपेंट मारिया गोरेटी से हुई। अरशद को इनका डांस बहुत पसंद आया। फाइनली इनको अरशद के डांस ट्रूप में लीड डांसर बनने का मौका मिला। इस दौरान कई लोगों ने मारिया से कहा कि अरशद उनको प्यार करने लगे हैं। इसके बावजूद उन्होंने इस बात को तब तक एक्सेप्ट नहीं किया जब तक वह उनके डांस ड्रामा के लिए उनके साथ दुबई नहीं गईं। पढ़ें इसे भी : Jolly LLB 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार! फैंस को दिखाया ये सबूत9 . यहां अरशद चाहते थे कि मारिया भी उनसे प्यार का इजहार करे। वह परेशान हो गए, लेकिन मारिया ने ऐसा नहीं किया। फाइनली उन्होंने मारिया को आधी गिलास बियर पिलाई और मारिया ने अपने दिल का सच उनके सामने कुबूल कर लिया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। बता दें कि दोनों को एक बेटा और एक बेटी है। अब आप ही सोचिए कि भला इतने संघर्षों में बचपन बिताने वाले अरशद से ज्यादा अपने परिवार का सम्मान और कौन करता होगा।

10 . फिल्म लाइन में एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद अरशद को पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' में एक्टिंग को लेकर मिला। 11 . अरशद एक बेहतरीन बाइकर भी हैं। इनको अलग-अलग तरह के मॉडल की बाइक चलाना बहुत पसंद है। सिर्फ यही नहीं वह एक बाइकर्स गैंग का हिस्सा भी हैं।    12 . 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्कियां' बतौर को-प्रोड्यूसर इनकी पहली फिल्म थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma