13 अक्‍टूबर को बॉलीवुड में सुपर स्‍टारडम देखने वाले पहले एक्‍टर अशोक कुमार का जन्‍मदिन है। अशोक कुमार का वास्‍तविक नाम कुंदन लाल गांगुली था और प्‍यार से इंडस्‍ट्री के लोग उन्‍हें दादामुनि भी कहते थे। अशो एक मल्‍टी टैलेंटेड शख्‍स थे आइये जाने उनके व्‍यक्‍तित्‍व के इन्‍हीं पहलुओ के बारे में।

 

 

1- अशोक कुमार का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुई, उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की, जिसके बाद कोलकाता से उन्होंने लॉ की पढ़ाई की। लॉ पढ़ने की वजह उनके पिता कुंजलाल गांगुली थे जो पेशे से वकील थे। 

 

2- कानून के ही नहीं अशोक कुमार चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी ज्ञान रखते थे वो होम्योपैथी की अच्छी जानकारी रखते थे। इसके साथ ही वे बहुत अच्छे पेंट भी , और गाने और अभिनय में भी उनकी कितनी जबरदस्त पकड़ थी ये उन्होंने अपनी फिल्मों में साबित किया था। उनका एक गाना रेलगाड़ी आज भी लोगों को याद आता है। 

3- फिल्मों में अशोक कुमार के आने की वजह उनके दोस्त फिल्ममेकर शशधर मुखर्जी बने जिनसे बाद में अशोक ने अपनी बहन की शादी भी की। शशधर ने ही 1934 में न्यू थिएटर मे बतौर लेबोरेट्री असिस्टेंट काम कर रहे अशोक कुमार को अपने पास बाम्बे टॉकीज में बुलाया और उनके एक्टिंग करियर की शुरूआत हुई। 

फिल्म 7 हिंदुस्तानी के अमिताभ बच्चन के 7 किरदार

4- 1936 मे बांबे टॉकीज की फिल्म जीवन नैया के निर्माण के दौरान मेन लीड अभिनेता नजम उल हसन ने किसी कारण से फिल्म छोड़ दी और बांबे टॉकीज के मालिक हिमांशु राय ने अशोक कुमार से फिल्म में काम करने के लिए कहा। इसके साथ ही अशोक का बतौर अभिनेता फिल्मी सफर शुरू हो गया। 

5- 1937 मे अशोक कुमार को बांबे टॉकीज के ही बैनर में बनी फिल्म 'अछूत कन्या' में काम करने का मौका मिला। दोनों फिल्मों में उनकी नायिका देविका रानी थीं। फिल्म सुपर हिट हो गई और देविका और उनकी जोड़ी भी हिट हो गई। 

6- इसके बाद अशोक और देविका ने 'जन्मभूमि', 'सावित्री', 'वचन' और 'निर्मला' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि फिल्मों की कामयाबी का क्रेडिट देविका रानी ले गईं। 

सुरों की मल्लिका बेगम अख्तर की 10 बातें

7- इसके बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए अशोक ने देविका का साथ छोड़ कर 1939 मे फिल्म 'कंगन' से लेकर 1940 में 'बंधन' और 1941 में 'झूला' जैसी फिल्मों में लीला चिटणिस के साथ काम किया। ये फिल्में हिट हुईं और अशोक कुमार के काम को पहचान मिली जिससे बतौर अभिनेता वे इंडस्ट्री मे स्थापित हो गए। 

8- 1943 में अशोक ने एक और बड़ा फैसला किया जो उस दौर में एक बोल्ड स्टेप माना गया उन्होंने फिल्म 'किस्मत' में बतौर एंटी हीरो काम किया। फिल्म ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की और उस वक्त में 1 करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली फिल्म बनी। 'किस्मत' ने बॉक्स आफिस के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए कोलकाता के चित्रा सिनेमा में लगभग चार वर्ष तक लगातार चलने का रिकार्ड भी बनाया।

9- हिमांशु राय के देहांत के बाद उन्होंने बांबे टाकीज छोड़ दिया और दूसरे प्रोडेक्शन हाउस के लिए काम करने लगे। बाद में जब देविका रानी ने बांबे टाकीज की जिम्मेदारी छोड़ दी तो उन्होने बतौर प्रोडक्शन चीफ इसे दोबारा ज्वाइन किया और कुछ फिल्में भी बनाईं। इसमें 1949 में बनी सुपर हिट फिल्म 'महल' भी शामिल है जिससे एक्ट्रेस मधुबाला शोहर की ऊंचाईयों पर पहुंची। 

Birthday special: यश चोपड़ा को थी 'चांदनी' नाम की दीवानगी!

10- 1984 मे दूरदर्शन के के पहले सोप ओपेरा 'हमलोग' में वह सूत्रधार की भूमिका मे दिखाई दिए। छोटे पर्दे पर उन्होंने 'भीमभवानी', 'बहादुर शाह जफर' और 'उजाले की ओर' जैसे सीरियल मे भी काम किया। अशोक कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार मिला पहली बार 'राखी' के लिए 1962 में और दूसरी बार फिल्म 'आर्शीवाद' के लिए 1968 में, इसके अलावा 1966 मे फिल्म 'अफसाना' के लिए उन्हें सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया। दादामुनि को हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए 1988 में हिन्दी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान 'दादा साहब फाल्के' पुरस्कार और 1999 में भारत सरकार की ओर से कला के क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया। Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth