आज व्हाई दिस कोलावरी डी फेम सिंगर और रांझणा से बॉलिवुड में चर्चित हुए एक्टर धनुष का बर्थडे है. धनुष इंडस्ट्री के उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने जिस काम में भी हाथ डाला सक्सेजफुल हुए और जिसे पूरी तरह फेल होना क्या होता है ये एक्सपियेंस कभी हुआ ही नहीं. आइए जानते हैं धनुष के करियर से जुड़े कुछ इंट्रस्टिंग फैक्टस.


धनुष का ओरिजनल नाम वेंकटेश प्रभू कस्तूरी राजा है. मेनली तमिल फिल्मों से जुड़े रहने वाले धनुष ने 2013 में फिल्म 'रांझणा' से बॉलिवुड में एक्टिंग डेब्यु किया. धनुष मल्टी टैलेंटेड फ़िल्म पर्सेनेलिटी हैं. वे एक्टर, प्ले बैक सिंगर लिरिसिस्ट और फिल्ममेकर हैं. 2011 में धनुष को फिल्म 'अदुकलम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. इसी साल उनके सांग 'व्हाई दिस कोलावरी डी' ने यू टयूब पर सबसे ज्यादा सुने गए इंडियन सांग का स्टेटस हासिल करके धनुष को इंटनेशनल रिकग्नीशन दिलाई.  


फेमस तमिल प्रोड्यूसर डायरेक्टर कस्तूरी राजा के बेटे धनुष ने अपने फादर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'थल्लु्वडो लिमाई' से अपना एक्टिंग डेब्यु किया. उन्हें फिल्मों में आने के लिए उनके ब्रदर सेल्वारघुवन ने इंस्पायर किया, बाद में उनकी डायरेक्शनल डेब्यु फिल्म 'कढाल कोन्डैन' में उन्होने एक मेंटली डिस्ट्ररब्ड यंग ब्वॉय का रोल प्ले किया जिसे जबरदस्त क्रिटिकल एक्लेम और सक्सेज हासिल हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें तमिल फिल्मों में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

बतौर प्रोड्यूसर धनुष की फर्स्ट फिल्म '3' थ्री जिसे उनकी वाइफ और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया. फिल्म को जबदरस्त  सक्सेज मिली. धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं. धनुष को अब तक 39 बार अवॉर्डस के लिए नॉमिनेट किया गया और उन्होंने 27 बार उन्हें जीता. इन दिनों वे बॉलिवुड में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फर्स्ट फिल्म 'शमिताभ' कर रहे हैं. इस फिल्म से उनके साथ कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन अपना बॉलिवुड डेब्यु  कर रही हैं. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth