Happy Birthday Farah Khan सेंट जेवियर्स कॉलेज से सोशियोलॉजी की स्टडी के दौरान माइकल जैक्सन का थ्रिलर टेलीकास्ट देख कर कोरियोग्राफी की ओर अट्रैक्ट होने के बाद इस कोरियोग्राफर टर्न फिल्ममेकर और एक्टर ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का इरादा किया था।हांलाकि फराह ने कभी भी डांस की फॉरमल ट्रेनिंग नहीं ली बल्कि खुद सीखा इसके बावजूद उन्होंने पहले एक डांस ग्रुप फार्म किया और फिर कामयाब कोरियोग्राफर बनीं।

मुंबई। 9 जनवरी, 1965 को जन्मीं, फराह खान के फादर कामरान खान स्टंटमैन से फिल्ममेकर बने थे। उनकी मां, मेनका ईरानी, फेमस एक्टर्स हनी ईरानी और डेज़ी ईरानी की बहन थीं। इस तरह फरहान अख्तर और जोया अख्तर जो हनी ईरानी के बच्चे हैं फराह के रियल कजिन हैं, जबकि कॉमेडियन, एक्टर और फिल्म निर्देशक साजिद खान उनके छोटे भाई हैं।
बॉलीवुड में कामयाबी
फराह खान ने बतौर कोरियोग्राफर अपना डेब्यु 1992 में आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से किया था। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स को कोरियोग्राफ किया। मल्टीटैलेंटेड फराह अब तक 80 से अधिक हिंदी फिल्मों में सौ से ज्यादा गीतों के लिए कई डांस फार्म्स में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं। उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए छह फिल्मफेयर अवार्ड और नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिये जा चुके हैं।


विदेशों में भी जलवा
केवल इंडिया में ही नहीं फरहा विदेशों में भी अपने काम के झंडे गाड़ चुकी हैं। उन्होंने मैरीगोल्ड: एन एडवेंचर इन इंडिया, मॉनसून वेडिंग, बॉम्बे ड्रीम्स, चाइनीज फिल्मों परहैप्स लव और कुंग फू योगा के लिए काम करके टोनी अवार्ड और गोल्डन हॉर्स अवार्ड हासिल कर चुकी हैं। साथ ही फराह कोलम्बियाई पॉप स्टार शकीरा को 31 अगस्त 2006 को हिप्स डोंट लाइ सांग के बॉलीवुड वर्जन को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स के लिए ट्रेंड कर चुकी हैं। 2009 की फिल्म ब्लू में चिगी विगगी के लिए उन्होंने काइली मिनोग को भी कोरियोग्राफ किया है।
फिल्म डायरेक्शन की ओर
लंबे टाइम तक कोरियोग्राफर की तरह काम करने के बाद फराह ने फिल्म मैं हूं ना से अपना डायरेक्शनल डेब्यु किया। फिल्म कभी हैं कभी ना से उनके दोस्त बने शाहरुख खान ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर नामिनेशन मिला।
टेलीविजन पर जलवा
फराह खान टेलीविज़न पर भी अपना जलवा दिखाती रही हैं। सेलिब्रिटी चैट शो तेरे मेरे बीच को होस्ट करने अलावा रियलिटी शो इंडियन आइडल, जो जीता वही सुपर स्टार, एंटरटेनमेंट के लिये कुछ भी करेगा और डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स की जज रही हैं। बिग बॉस के एक सीजन के कुछ हिस्से को भी उन्होंने होस्ट किया है।


पर्सनल लाइफ
फराह खान ने 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की। दोनों की मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के दौरान हुई जहां शिरीष वीडियो एडिटर कुंदर के तौर पर शामिल थे। 2008 में आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से इस कपल के घर तीन बच्चों सीजर, आन्या और दिवा ने जन्म लिया।

Posted By: Molly Seth