बॉलीवुड के सुपर स्‍टार गोविंदा आज 21 दिसंबर को 54 साल के हो गए हैं। गोविंदा का नाम एक ऐसे अभिनेता के तौर पर याद किया जाता है जिन्‍होंने अपने डांस स्‍टाइल और हास्‍य अभिनय से दर्शकों के दिल में शुरू से ही अपनी खास पहचान बना रखी है। उनके शुरुआती दौर से आज तक दर्शक उनकी हर एक अदा के कायल होते आए हैं।


बॉलीवुड के लिए गोविंदा बात करें गोविंदा के फिल्मी कॅरियर की तो उन्होंने बॉलीवुड में अपना कॅरियर 1986 में आई फिल्म 'इल्जाम' से शुरू किया था। गोविंदा अभिनय के साथ-साथ डांस इतना गजब का करते थे कि इस फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा की छवि एक डांसिग स्टार के रूप में बनती चली गई। इतना ही नहीं निर्देशकों ने उनकी इस छवि को अपनी फिल्मों में जमकर भुनाया। फिल्म 'इल्जाम' में गोविंदा की जोड़ी नीलम के साथ काफी पसंद की गई थी। इसके बाद अब तक गोविंदा ने बॉलीवुड को अपने तीन दशक के कॅरियर में लगभग 120 फिल्मों का तोहफा दिया है।जब राजनीति में ली एंट्री
गौरतलब है कि गोविंदा ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया। वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर वह लोकसभा के सदस्य बने। साल 2007 में प्रदर्शित इनकी फिल्म 'पार्टनर' की सफलता के बाद गोविंदा एक बार फिर से अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari