बर्थ डे गर्ल जया बच्‍चन के हसबेंड अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा है कि वो अपनी वाइफ का बर्थडे मिस नहीं करना चाहते इसलिए दुबई में अपनी फिल्‍म के प्रमोशन का काम जल्‍दी से पूरा करके एक कोजी फेमिली डिनर के लिए वो घर लौट आना चाहते हैं. हाउ स्‍वीट ना

ठीक भी है जिसके पास ऐसी स्वीट सी वाइफ हो वो क्यूं भला उसका बर्थडे मिस करना चाहेगा स्पेशली तब जब पास्ट में ऐसे कई इंसीडेंट हो चुके हों जो जया बच्चन को चोट पहुंचा चुके हैं. जबलपुर में जन्मी जया भादुड़ी की एजुकेशन भेपाल में हुई और उन्होंने बंगाली फिल्म 'महानगर' से अपना फिल्मी करियर स्टार्ट किया. बॉलिवुड में फिल्म 'गुड्डी' से अपना डेब्यु करने वाली जया ने 3 जून को अमिताभ की वाइफ बन कर अपनी लाइफ स्टार्ट की. अब वो दो बच्चों बेटी श्वेता नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन की प्राउड मदर हैं और  मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय बच्चन उनकी डॉटर इन लॉ हैं.

2004 से राज्य सभा मेंबर जया समाजवादी पार्टी की मेंबर हैं. कल की गुड्डी अब 66 इयर की हो गयी है और नानी और दादी भी बन चुकी हैं.

बेशक जया बच्चन कभी नंबर वन की दावेदार ना रही हों लेकिन वो एक सक्सेजफुल स्टार जरूर रही हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने 1981 में अपनी लास्ट मूवी 'सिलसिला' की थी उसके बाद वो गाहे बगाहे फिल्मों करेक्टर रोल करती ही नजर आयीं लेकिन बतौर एक्ट्रेस रेग्युलर करियर उसके बाद उन्होंने कांटीन्यू नहीं किया. जया बच्चन ने 'जवानी दीवानी', 'उपहार', 'अनामिका', 'अभिमान', 'शोले', 'बावर्ची' और 'चुपके चुपके' जैसी कई हिट और क्रिटिकली एक्लेम फिल्में की हैं. उन्होंने फिल्म 'शहंशाह' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी.
    
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra