भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी कपिल देव का आज 59वां जन्‍मदिन है। कपिल देव का जन्‍म 6 जनवरी 1959 को हुआ था। भारत को पहला वर्ल्‍डकप दिलाने वाले कपिल से जुड़ी कई रोचक बाते हैं जो शायद आपको न पता हों। आइए जानते हैं.....


पाक के खिलाफ खेला पहला टेस्ट मैचकपिल देव का पूरा नाम कपिलदेव रामलाल निखंज है, लेकिन लोग उन्हें सिर्फ कपिल नाम से ही बुलाते हैं। कपिल देव को क्रिकेट के प्रति बचपन से ही लगाव रहा है। कपिल देव ने 1975 में प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में प्रवेश किया। इसके बाद उन्हें 1978 में पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।ऐसा रहा उनका रिकॉर्डकपिल देव ने 20 वर्ष की उम्र में ही एक हज़ार बनाने तथा 100 विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया था। कपिल ने 131 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। इसके अलावा उनके खाते में 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे की बात करें तो कपिल ने 225 मैच खेलकर 3783 रन और 253 विकेट अपने नाम किए।  पद्मश्री अर्वाड से सम्मानित


क्रिकेटर कपिल देव को 1979-1980 अर्जुन अवार्ड और 1982 पदमश्री पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कपिल देव अपने जीवन में खेल के प्रति हमेशा ही समर्पित रहें। वह हमेशा ऑटोग्राफ लेने की नहीं देने की कोशिश में रहें। कपिल पत्नी रोम भाटिया और बेटी अमिया देव के साथ के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।


कपिल देव को आउट करने से बाल बाल चूके अपनी आत्मकथा में सचिन ने बताया उस समय मैदान पर इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर कप्तान रह चुके कपिल देव बैटिंग कर रहे थे। कपिल ने एक शॉट लगाया और गेंद उड़ती हुई उस तरफ आयी जहां सचिन खड़े थे। सचिन गेंद लपकने भागे और वो उनसे बस दो कदम आगे गिर गयी वरना उन्होंने पाकिस्तान के लिए कपिल को आउट करने का कमाल कर दिया होता। सचिन को लगता है कि अगर वो लांग ऑन की जगह मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे होते तो पाकिस्तान को ये विकेट जरूर दिला देते।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari