Katrina Kaif Birthday Special: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 37वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया में कैटरीना एक आउट साइडर थी। मगर उन्होंने अपने हुस्न से प्रशंसकों को ऐसा दीवाना बनाया कि वह बाॅलीवुड की सबसे फेवरेट एक्ट्रेसेज में शुमार हो गई। आइए आज उनके बर्थडे पर जानें उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें।

कानपुर। Katrina Kaif Birthday Special: 16 जुलाई 1983 को जन्मीं कटरीना कैफ आज 37 साल की हो गई। कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में एक कश्मीरी पिता और एक अंग्रेजी माँ के यहाँ हुआ था। उनका जन्म का नाम वास्तव में कैटरीना टरकॉट है। जब वह बहुत छोटी थी तब उसके माता-पिता ने तलाक दे दिया और कैटरीना अपनी मां के साथ रहने लगी।

2003 में रखा बाॅलीवुड में कदम
कैटरीना ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2003 की फिल्म बूम से की थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाका किया था। एक बार कैटरीना ने माना था कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में सलमान खान से मदद ली थी। कैटरीना ने कहा था, "सिर्फ सलमान ही नहीं, मैंने साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन जैसे लोगों की सलाह भी ली। लेकिन आखिरकार, मैंने जो फिल्में कीं, वे मेरे कॉल थे।'

माॅडलिंग से एक्टर बनने का सफर
कैटरीना का संघर्ष 2000 में शुरू हुआ जब वह मुंबई पहुंची। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था, "मैं एक मॉडल बनने के लिए मुंबई आई। मेरे पास उस समय कोई योजना नहीं थी कि मैं एक अभिनेत्री बनने जा रही थी। मैं फोटोग्राफर फारुख चोथिया से मिली, जिन्होंने मुझे सही मॉडलिंग एजेंसियों के लिए रखा। कैटरीना का कहना था, 'जब मैंने 2003 में बूम की, तो उस वक्त मैं अपने काम को लेकर स्पस्ट नहीं थी। मैं कहती हूं कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में राम गोपाल वर्मा की 'सरकार' से हुई, उसके बाद 'मैने प्यार क्यूं किया' की। 2004 में, कैटरीना ने ब्लॉकबस्टर तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी मलिस्वरी में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने दक्षिण के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ काम किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari