बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति को इंडस्ट्री में छह साल हो गए। इस दौरान उनकी कई फिल्में रिलीज हुई। आइए आज बर्थडे पर जानें उनके करियर से जुड़ी अनजानी बातें।

कानपुर। 27 जुलाई, 1990 को जन्मीं कृति सेनन दिल्ली में पली-बढ़ीं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम, और उसके बाद JIIT, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.Tech किया। कृति ने पांच साल की उम्र में रैंप पर कदम रखा और मंच पर मधु सप्रे और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाया।

कैमरा फेस करने में सहज
कृति सेनन ने अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मॉडलिंग को श्रेय दिया। कृति ने कहा, "मुझे लगता है कि मॉडलिंग ने मेरे व्यक्तित्व को तैयार किया है और मुझे एक मजबूत इंसान बनाया है, लेकिन आज भी जब मैं रैंप पर जाती हूं, तो मैं घबरा जाती हूं। मैं रैंप पर चलने से ज्यादा कैमरा फेस करने में सहज रहती हूं।"

बैक टू बैक फिल्में रिलीज हुईं
दो साल के अंतराल के बाद, कृति सेनन ने बैक टू बैक दो फिल्मों में काम किया। जबकि उनकी 2017 की पहली रिलीज़ - राब्ता थी जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही। इसके अलावा कृति ने 'बरेली की बर्फी' में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता बन गई।

ये है इनकी अपकमिंग फिल्म
कृति सेनन अपकमिंग फिल्म 'मिमी' में दिखाई देंगी, जो उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है और इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिन्होंने 2019 में कृति के साथ फिल्म 'लुका छिपी' बनाई थी, जिसे बाॅक्स ऑफिस पर काफी प्रशंसा मिली। साथ ही ये मूवी काफी सफल भी रही थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari