क्रिकेट जगत में चोट के चलते कर्इ खिलाड़ियों का करियर बर्बाद होते देखा है। मगर कभी सुना है किसी खिलाड़ी को घास से एलर्जी हो आैर वह मैदान से बाहर हो जाए। जी हां ये खिलाड़ी हैं वेस्टइंडीज के लाॅरेंस रोव जिनका आज 70वां जन्मदिन है।


कानपुर। 8 जनवरी 1949 को जमैका में जन्में लाॅरेंस रोव वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। रोव दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार इंट्री ली थी। रोव दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ा। रोव ने यह पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 1972 में कीवी टीम कैरेबियाई दौरे पर थी और सीरीज का पहला टेस्ट किंग्सटन में खेला गया। यह रोव का पहला टेस्ट था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी चुनी और तीसरे नंबर पर आए रोव ने इतनी तूफानी बैटिंग की विरोधी गेंदबाज देखते रह गए। रोव ने पहले मैच की पहली इनिंग में 214 रन बना दिए। यही नहीं दूसरी पारी में भी लाॅरेंस रोव का बल्ला खूब चला और उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए और इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते क्रिकेटर बन गए।आठ साल खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
रोव ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से करीब 8 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले जिसमें 43.55 की औसत से 2047 रन बनाए। इसमें सात शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। यही नहीं टेस्ट में इनका हाईएस्ट स्केर 302 रन है। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो रोव के नाम 11 एकदिवसीय मैचों में 17.00 की औसत से 136 रन दर्ज हैं। घास की एलर्जी ने खत्म किया करियरएक खिलाड़ी के लिए इससे बुरा क्या होगा कि उसे घास से एलर्जी हो जाए। रोव की यही बीमारी उन्हें क्रिकेट से दूर ले गई। वह घास के संपर्क में आते ही बीमार पड़ जाते थे। यही नहीं उनकी आंखो की रोशनी भी कम होती गई। जिसके चलते उनका क्रिकेट करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया।सीरीज जीतने के बाद कोहली को आई अनुष्का की याद, मैदान में बुलाकर जताया प्यार

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari