Happy Birthday Lisa Ray रेयर किस्म के कैंसर से लड़ कर आई एक्ट्रेस लीजा रे के लिए जन्मदिन का एक दिन ही नहीं हर दिन स्पेशल है इसलिए वो इस पार्टीज से दूर रह कर खुश हैं और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेेंसिंग के कारण इस दिन अकेले रह कर इंज्वॉय करना चाहती हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। Happy Birthday Lisa Ray: एक्ट्रेस लीजा रे 4 अप्रैल को एक साल और बड़ी हो कर 48वें साल में प्रवेश कर गई हैं। इस समय देश में अधिकांश लोग COVID-19 के इंन्फेक्शन को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण घरों के अंदर हैं। ऐसे में लीजा कोई भव्य पार्टी थ्रो करने या कुछ और स्पेशल प्लान नहीं कर पा रही हैं। पर इससे वो परेशान नहीं है औऱ अपने स्पेशल दिन को अकेले ही इंज्वॉय कर रही हैं।

हर दिन स्पेशल है

ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लीजा ने कहा कि वे अंक शास्त्र में काफी बिलीव करती हैं। उन्होंने लिखा कि वे आज 48 वर्ष की हो गई हैं और उनका बर्थडे अंकशास्त्र में भी जादुई 4/4/4 दिन है, और वे पलैनेट के रीजनरेट करने की पावर पर यकीन करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते पार्टी ना कर पाने का उन्हें कोई अफसोस नहीं क्योंकि उनके अंदर छुपा इंट्रोवर्ट इंसान इस बात से खुश है।

So I&यm 48 today, it&यs also a magical 4/4/4 day in numerology and I believe in the power of our planet to regenerate. Also: the introvert in me loves there are no parties or over enthusiastic plans. Why celebrate a single day? I&यm grateful for every moment: a teaching in disguise pic.twitter.com/5OExpZuh4U

— Lisa Ray (@Lisaraniray) April 4, 2020कैंसर सरवाइवर हैं लीजा

लीजा को लगता है कि जीवन का जश्न एक ही दिन क्यों मनाते हैं? वे तो अपनी जिंदगी के हर पल के लिए आभारी हैं। निजी जिंदगी में लीजा एक फाइटर रही हैं। 2009 में उन्हें पता चला कि वे मल्टीपल मायलोमा, एक रेयर टाइप के ब्लड कैंसर की पेशेंट हैं। इसके बाद उन्होंने लंबी जंग लड़ी औऱ खुद को फिजिकली फिट होने के दौरान मानसिक रूप से विखरने से बचाये रखा। अपनी कैंसर यात्रा को उन्होंने दुनिया के साथ अपने संस्मरणों के बारे में किताब क्लोज टू द बोन में शेयर किया। साझा करती रही है। वह पिछले साल अपने संस्मरण "क्लोज टू द बोन" के साथ आई थीं। किताब ने उनकी कैंसर के साथ उसकी लड़ाई को क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में बताया गया है।

जल्दी नजर आयेंगी फिल्म में

लीजा का कहना है लाइफ के सबसे डार्क फेज ने उन्हें बताया कि जब आप फिजिकली और मेंटली फिट और हैल्दी नहीं होतो तो चाहे कितने भी पैसे वाले हों या फेमस हो कुछ भी आपका साथ नहीं देता। जहां तक काम के मोर्चे पर बात की जाए बतौर एक्टर फिल्म कसूर से अपना करियर स्टार्ट करने वाली लीजा 2019 में वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! में दिखाई दीं थीं। वह जल्दी ही 99 सॉन्ग्स में दिखाई देंगी, यह ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की बतौर निर्माता पहली फिल्म है।

Posted By: Molly Seth