अरे नहीं ये स्टोरी रणवीर सिंह के फिल्म लुटेरा को साइन करने के बारे में बिलकुल भी नहीं है. ये तो उनके बर्थडे पर स्पेशियली उनके पूरे एक्टिंग करियर की कहानी है.

फिल्मों में आने से पहले रणवीर सिंह का बॉलिवुड कनेक्शन सिर्फ इतना था कि वो एक्ट्रेस सोनम कपूर के सेकेंड कजिन हैं. सोनम कपूर की मदर सुनीता कपूर की साइड से उन दोनों के बीच ये रिलेशन है. रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. एक मिडिल क्लास फेमिली के छोटे बेटे रणवीर का चाइल्डहुड से ही ड्रीम था कि उन्हें एक्टिंग करनी है और इसी फील्ड में अपना करियर बनाना है. इसी लिए वो स्कूल टाइम से ही प्लेज और डिबेट्स में पार्टिसिपेट करते रहते थे. उन्होंने एच आर कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड  इकॉनामिक्स में ग्रेजुएशन के लिए एडमीशन लिया, तभी उनको ये फील हुआ कि फिल्मों में एज लीड एक्टर एंट्री मिलना आसान नहीं है इसलिए उन्होंने और दूसरी क्रिएटिव फील्ड में आगे आने का प्लान बनाया और इंडियाना युनिवसर्टी ब्लूमिंगटन से क्रिएटिव राइटिंग की बैचलर डिग्री लेने युनाइटेड स्टेटस चले गए.
इंडिया वापस आकर रणवीर ने कुछ टाइम तक O&M और JWT जैसी एडवरटाइजिंग कंपनीज में एज कॉपी राइटर काम भी किया. वो एज असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. फाइनली रणवीर को लगा कि उनका चाइल्डहुड ड्रीम ही उनका एक्च्युल गोल है और वो उसी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. बस उन्होंने अपना पोर्टफोलियो रेडी किया और प्रोडेक्शन हाउसेज के चक्कर लगाने स्टार्ट कर दिए. रणवीर का पक्का इरादा था कि वो लीड रोल से ही स्टार्ट करेंगे और उसके लिए कोई कांप्रोमाइज नहीं करेगे. करीब साढ़े तीन साल तक वो प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स से मिलते रहे. उन्हें  कई छोटे रोल ऑफर भी हुए जो उन्होंने करने से रिफ्यूज कर दिया. अब रणवीर कुछ थकने लगे थे उन्हें लगने लगा की कहीं वो रॉग ट्रैक पर तो नहीं चल रहे पर तभी उनकी मेहनत रंग ले आई.

जनवरी 2010 में उनको यशराज फिल्म्स (YRF) के कास्टिंग इंचार्ज शानू शर्मा की कॉल आयी और ऑडीशन के लिए बुलाया गया. ये फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडीशन था. रणवीर को लीड रोल प्ले करने के लिए ऑडीशन देना था. रणवीर हैरान थे क्योंकि उनकी जानकारी के हिसाब से YRF नए हीरोज को लॉन्च नहीं करता था. पर वो इस चांस को मिस नहीं कर सकते थे. एक के बाद एक करीब दो वीक के कई ऑडीशंस के बाद उन्हें इस फिल्म के लीड करेक्टर बिट्टू शर्मा के रोल में सलेक्ट कर दिया गया. इस रोल के लिए उन्हें YRF के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य चोपड़ा से लेकर फिल्म के डेब्युटेंट डायरेक्टर मनीष शर्मा तक सबको कंविंस करना पड़ा.
'बैंड बाजा बारात' में उनके सलेक्शन को कई लोगों ने सही नहीं समझा था और उन्हें इस फिल्म के सक्सेजफुल होने में काफी डाउट था. ऐसे लोगों में आदित्य चोपड़ा के क्लोज फ्रेंड और फेमस प्रोड्यूसर डायरेक्टर करन जौहर भी थे. इस बात को उन्होंने रणवीर के सामने अपने टीवी चैट शो काफी विद करन में एक्सेप्ट भी किया था. लेकिन 'बैंड बाजा बारात' सुपर हिट ब्लॉक बस्टर प्रूव हुई. रणवीर को बैंड बाजा के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्युटेंट मेल का अवॉर्ड मिला और 'बैंड बाजा बारात' लेकर 'रिक्की ...' इंडियन मूवी लवर्स के दिल का 'लुटेरा' बन कर छा गया.  
'बैंड बाजा बारात' के बाद 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' रणवीर की सेकेड फिल्म थी और अब उनकी थर्ड फिल्म 'लुटेरा' उनके बर्थडे के ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई है. रिक्की बहल को ऐवरेज सक्सेज मिली लेकिन 'लुटेरा' को रिलीज के पहले ही क्रिटिकल एक्लेम मिलने लगा था और इसे एक हिट फिल्म  माना जा रहा है. फिल्म में रणवीर की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की है. रणवीर को अपनी फर्स्ट फिल्म में ही अनुष्का शर्मा का साथ मिला था और बाकी फिल्मों में भी उन्हें अच्छी और स्टैबलिश एक्ट्रेसेज के अपोजिट काम करने का चांस मिल रहा है. उनकी आने वाली फिल्म संजय लीला भंसाली की 'राम लीला' में वो दीपिका पादुकोण के अपोजिट हैं जबकि 'गुण्डे' में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा हैं. 'गुण्डे'  में वो न्यू  प्रॉसिंग स्टार अजुर्न कपूर के साथ भी दिखेंगे. एक और फिल्म 'किल दिल' में उनके साथ परिणीति चोपड़ा हैं. जोया अख्तर की नयी फिल्म में भी उनके होने की न्यूज आ रही है, इसमें भी उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा होंगी.

रणवीर का नाम अक्सर अपनी को एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ता रहा है पर इसे वो आक्युपेशनल हैजार्ड कह कर हवा में उड़ा देते हैं. क्योंकि पहले उन्हें इन बातो से फर्क पड़ता था पर अब वो ऐसी स्टोरीज या कहिए गॉसिप्स पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. वैसे उनके साथ सबसे ज्यादा अनूष्का शर्मा को रिलेट किया गया था, जिन्हें पीछे छोड़ कर वो आगे बढ़ गए. इन दिनों उनको रामलीला की को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ देखा जा रहा है.

Posted By: Kushal Mishra