आज फॉरमर बॉलीवुड मंदाकिनी का जन्मदिन है जिन्हें 1985 में उनकी डेब्यु फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए याद किया जाता है। खास बात ये है कि अपने दौर की ये बोल्ड एक्ट्रेस अब एक पूर्व बौद्ध भिक्षु से शादी करने के बाद योग सिखाती है।


कानपुर। फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में अपना डेब्यू करने वाली मंदाकिनी को उनके झरने के नीचे व्हाइट साड़ी पहने नहाते हुए और एक बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराने जैसे बोल्ड सीन्स के लिए याद किया जाता है।शायद यही वजह है कि इस फिल्म सक्सेज के बाद मंदाकिनी किसी और फिल्म में अपना जलवा नहीं बिखेर पाईं। आप जानते है कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद अब वे क्या कर रही हैं। चलिए उनके बर्थडे पर जाने कि किस हाल में है बॉलीवुड की ये गंगा। विवादों के भंवर में
अपनी पहली फिल्म के बाद मंदाकिनी को कई फिल्में तो मिलीं पर सक्सेज नहीं। इसकी वजह थी कि वे बोल्ड सींस के लिए ही फिल्म का हिस्सा मानी जाती रहीं पर उन्हें डेब्यु फिल्म के डायरेक्टर राजकपूर जैसा कोई क्रिेटिव सपोर्ट देने वाला नहीं मिला। जिसकेे चलते वो बस वन फिल्म वंडर बन कर रह गईं। उपर से 1994 में मंदाकिनी की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊड इब्राहिम के साथ तस्वीरें सामने आ गईं। उनकी ये तस्वीरें देख फैंस तो चौंक ही गए, फिल्म मेकर्स भी कन्नी काटने लगे। मिड डे मुताबिक इस तस्वीर को देखने के बाद सबके मन में यही सवाल आता था कि कहीं दोनों का अफेयर तो नहीं है। उस वक्त ये तक कहा जाने लगा कि मंदाकिनी दाऊद से अलग नहीं रह सकतीं इसलिए वो मुंबई से दुबई शिफ्ट हो गई हैं। कुल मिला कर इस वजह से मंदाकिनी अनसक्सेज बॉलीवुड करियर और  अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के भंवर में उलझ कर रह गईं।

अब सिखाती हैं योगदाऊद अब्राहम से नाम जुड़ने के बाद उन्होंने शायद खुद भी फिल्मों में नाम कमाने के बारे में सोचना ही बंद कर दिया और एक बुद्धिष्ठ डॉक्टर कगयुर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। ठाकुर के बारे में कहा जाता है कि सालों पहले मर्फी के रेडियो के स्टीकर में एक बच्चा दिखता था वो ही अब मंदाकिनी के पति हैं। इन दिनों अपने पति के साथ, मंदाकिनी तिब्बती चिकित्सा के लिए एक केंद्र चलाती हैं, जिसे तिब्बती हर्बल सेंटर के रूप में जाना जाता है। साथ ही मंदाकिनी योग की क्लासेज देती हैं और दलाई लामा की भी अनुयाई हैं।अब दाऊद के बारे में बात करने चिढ़ती हैं


जाहिर है जिस वजह से उन्हें गुमनामी के अंधेरे में खोना पड़ा हो उससे चिढ़ तो होगी ही, प्रसिद्धि के लिए वे जीजान से लगी थीं जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ उसकी तस्वीरें लीक हो गई थीं। हांलाकि उन्होंने 'द लॉस्ट कंट्री' के साथ निर्माता-निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में वापसी की थी। दाऊद के साथ अपने जुड़ाव पर, उन्होंने एक साक्षात्कार में, मिड-डे से कहा था, "मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे दाऊद के साथ जोड़ दें या उस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण के बारे में सोचें। वह अब अतीत है। मुझे बहुत बुरा लगता है कि मीडिया अभी भी मेरे नाम को उससे जोड़ कर इसे विवादास्पद बना देता है। मैंने उस समय ही अपना रुख साफ कर दिया था। कुछ समय बाद, आप इन बातों से चिढ़ जाते हैं। यदि आप अपनी इमेज क्लियर करना चाहते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हर छह महीने में आपको  एक बयान देना होगा। मंदाकिनी ने दो पॉप म्यूज़िक एल्बम भी जारी किए थे, दोनों ही असफल रहे।

Posted By: Molly Seth