कहते हैं कि आइडिया जब भी आए उसे संजों कर रख लीजिये. क्या पता कब कोई बड़ा आइडिया आपको बुलंदियों पर पहुंचा दे. अब हमारे वाल्ट डिजनी को ही देखिये. जनाब ने एक बार रेलगाड़ी में ट्रैवेल करते करते वक्त मिकी की के बारे में सोचा था और फिर क्या देखते ही देखते उनकी और कार्टून दुनिया दोनों की ही किस्मत चमक गई. आज मिक्की माउस कैरेक्टर को बने 83 साल पूरे होने को हैं पर यह माउस न तो बूढ़ा हुआ है और न ही बोरिंग. हम और आप जैसे इसके लाखों फैन्स ने बना दिया है इसे सेलीब्रिटी फारएवर.


आज के 83 साल पहले 18 नवम्बर 1928 में वाल्ट डिजनी ने मिक्की माउस का कैरेक्टर बनाया था. इसमें खुद वाल्ट डिजनी मिक्की को अपनी आवाज दी थी. लोगों ने पहली बार इस दिन न्यूयॉर्क सिटी में रिलीज एक मूवी में मिकी को देखा था. उसके बाद से तो मिकी 140 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आये हैं. मिक्की की ड्रेस भी मिक्की की तरह ही खास है. लाल जूते और पीले कपड़ों मे मिकी माउस डिज़्नी की अलग पहचान दर्ज कराता है. क्या बड़े और क्या बच्चे, मिक्की का यह रूप सबके उतना ही पापुलर है. मिक्की माउस को 3 सर्कल्स ड्रा करके बनाया गया था. Cartoon world का real ‘Dad’


पहली बार 1928 में ‘स्टीमबोट विली’ मूवी के जरिए मिकी माउस की शरारतें दुनिया के सामने आई थीं. 1929 में अमेरिका मंदी से घिर गया था और उस वक्त अमेरिकन्स के दर्द को मिक्की माउस ने ही हल्का किया था. बाद में जब मिक्की का 80वां बर्थ डे मनाया गया था तब भी अमेरिकी इकानमी मन्दी से गुजर रही थी. Mickey mouse and World War II

पर्ल हार्बर की घटना के बाद अमेरिका को वर्ल्ड वार में कूदना पड़ा था. मित्र राष्ट्रों पर जीत का भारी दबाव था. उस वक्त 1944 में एलाइड फोर्सेस ने नारमैंडी के इनवेजन आपरेशन के लिये अपने कोड वर्ल्ड के रूप में मिक्की माउस का यूज किया था. इंटेलीजेंस आफीसर्स ने इस कोड के जरिये सक्सेसफुली नारमैंडी पर चढ़ाई कर उसे हरा दिया था. Mickey की अब तक 4 आवाजें वेन अलविल ने 1966 से वॉल्ट डिज्नी के साथ काम करना शुरू किया और 1977 में मिकी माउस की आवाज के रूप में फेमस हो गए. मिकी की आवाज बने वेन के साथ ही उनकी वाइफ ने मिकी माउस की गर्लफ्रेंड "मिनी" को अपनी आवाज से सजाया. उनकी मौत के बाद Russi Taylor की आवाजों ने मिक्की माउस को लोगों के दिलों में जिन्दा रखा है. Interesting facts  यह तो आपको पता ही होगा कि मिक्की दुनिया का पहला बोलने वाला कार्टून कैरेक्टर था. क्या आप जानते हैं कि उसने पहला वर्ल्ड क्या बोला था? मिक्की का पहला वर्ल्ड था- “Hot Dogs”

1941 में मिक्की माउस को जिस फिल्म के लिये एकैडमी एवार्ड दिया गया था उसमें उसका लीड रोल भी नहीं था. लीड स्टार तो प्लूटो था मगर फिर भी मिक्की माउस के कैरेक्टर को एकैडमी एवार्ड से नवाजा गया. डिजनी को 1932 में मिक्की माउस के क्रिएशन के लिये आस्कर एवार्ड दिया गया और इस तरह के 22 प्रेस्टीजिएश एवार्ड्स मिक्की माउस जीत चुका है जो कि एक रिकार्ड है.   स्क्रीन पर मिकी और उसकी गर्लफ्रेंड की शरारतें तो आप देखते ही रहते होंगे पर सच तो यह है कि मिकी की उनकी गर्लफ्रैंड मिनी से आनस्क्रीन शादी कभी नहीं हो पाई.Compiled by: Alok Dixit

Posted By: Divyanshu Bhard