31 जुलाई को अपना बर्थडे मनाने वाली मुमताज़ शादी के बाद मुमताज़ माधवानी बन गई थीं। मुमताज ने अपना एक्टिंग करियर 5 साल की एज में शुरू किया था। एक एक स्टेप जढ़ते हुए वो चाइल्ड आर्टिस्ट से बैकग्राउंड एक्ट्रेस फिर करैक्टर आर्टिस्ट और आखिर में लीड हिरोइन बनीं। मुमताज ने अपने दौर के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है।

कानपुर। 1971 फिल्म खिलौना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली मुमताज का करियर छोटी और सहायक सहायक भूमिकाओं के साथ शुरु हुआ था।बाद में उन्होंने तरक्की की और अपने समय के सभी टॉप एक्टर्स के साथ मुख्य भूमिकाओं में काम किया। उन्हें 60 और 70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेज और डांसरों में से एक के रूप में याद किया जाता है। उनके कई गाने आज भी डांस लवर्स की पहली पसंद बने हुए हैं।


दारा सिंह के साथ की कई फिल्में
मुमताज ने अपना मुकाम हासिल करने के लिए बेहद मेहनत की थी। मिडडे की एक र्पोर्ट के अनुसार वे सिर्फ 5 साल की थी जब वह पहली बार संस्कार (1952) में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दी। उनको बेबी मुमु के रूप में पेश किया गया था। फिर 7 साल की उम्र में मुमताज़ ने यास्मीन (1955) में अभिनय किया, फिर वे लाजवंती (1958), सोने की चिड़िया (1958) और स्त्री (1961) में भी दिखाई दीं।वयस्क के रूप में, ए-ग्रेड फिल्मों में उनकी पहली भूमिका 1963 की गहरा दाग़ में थी। जिसके बाद मुझे जीने दो जैसी सफल फिल्मों में उन्हें छोटी भूमिकायें मिलीं, बाद में, उन्होंने 16 एक्शन फिल्मों में लीड रोल किए, जिसमें फ़ौलाद वीर भीमसेन, टार्ज़न कम्स टू देल्ही, सिकंदर-ए-आज़म, रूस्तम-ए-हिंद, राका, और डाकू मंगल सिंह, शामिल हैं। इन सब में पहलवान और एक्टर दारा सिंह उनके साथ मेन लीड में थे और वह स्टंट-फिल्म नायिका के रूप में पहचानी जाने लगीं।
राज खोसला बने मेंटर
राज खोसला की ब्लॉकबस्टर दो रास्ते (1969) ने मुमताज़ को हिट स्टार बना दिया। इसमें वे राजेश खन्ना के साथ हालांकि छोटी सी भूमिका में थीं, फिर भी निर्देशक राज खोसला ने उनके ऊपर चार गाने फिल्माए। 1969 में, राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्में दो रास्ते और बंधन, साल की टॉप अर्निंग फिल्में बनी थीं। उन्होंने राजेन्द्र कुमार की तांगेवाला, शशि कपूर, की चोर मचाये शोर (1974) और धर्मेन्द्र की लोफर और झील के उस पार (1973) जैसी फिल्मों में काम किया। फ़िरोज़ ख़ान के साथ हिट फिल्में मेला (1971), अपराध (1972) और नागिन की। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी कुल 10 फिल्मों में सबसे सफल रही।


मुमताज के टाप 10 डांस सांग
1-कोई शहरी बाबू- फिल्म लोफर
2- मोतियों की लड़ी हूं मैं- फिल्म लोफर
3- गोरे रंग पर ना इतना- फिल्म रोटी
4- ले जाएंगे ले जाएंगे- फिल्म चोर मचाये शोर
5- जय जय शिव शंकर- फिल्म आप की कसम
6- कजरा लगा के गजरा सजा के- फिल्म अपना देश
7- पइसा फेंको तमाशा- फिल्म दुश्मन
8- बलमा सिपहिया- फिल्म दुश्मन
9- बिंदिया चमकेगी- फिल्म दो रास्ते
10- ये कौन आज आया मेरा दिल चुराने गीत- फिल्म बंधे हाथ

Posted By: Molly Seth