बीते जमाने की मशहूर अदाकारा मुमताज का आज 73वां जन्मदिन है। मुमताज की गिनती खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेज में होती थी। हालांकि अब वह फिल्मों में काम नहीं करती। आज उनके बर्थडे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को एक्ट्रेस मुमताज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुमताज आज अपने 73वां जन्मदिन मना रही हैं। 74 वर्षीय के शत्रुघ्न ने अपने समय की सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज को टि्वटर पर जन्मदिन की बधाई दी।

Warm & loving birthday wishes for a very dear friend, elegant, gracious, favourite heroine/ star #Mumtaz. She is a wonderful & great lady,who has been very helpful & supportive in my initial years. I'm indebted to her with an attitude of gratitude, wishing her happiness, love,

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 31, 2020

शत्रुघ्न सिन्हा की मदद की थी
सिन्हा ने लिखा, "एक बहुत ही प्यारी दोस्त, शालीन, पसंदीदा हीरोइन और स्टार मुमताज के लिए हार्दिक और प्रेमपूर्ण जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप एक अद्भुत और महान महिला हैं, जिन्होंने मेरे करियर के शुरुआती वर्षों में काफी सहायता की।' मुमताज की खुशी और अच्छी सेहत की कामना करते हुए शत्रुघ्न ने आगे लिखा, "मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं, उनकी खुशी, प्यार और आगे की स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लंबे समय तक हमारे मुमताज को जीवित रखें। ईश्वर का आशीर्वाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

पांच साल की उम्र में रखा कदम
मुमताज ने अपना मुकाम हासिल करने के लिए बेहद मेहनत की थी। मिडडे की एक रिपोर्ट के अनुसार वे सिर्फ 5 साल की थी जब वह पहली बार संस्कार (1952) में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दी। उनको बेबी मुमु के रूप में पेश किया गया था। फिर 7 साल की उम्र में मुमताज़ ने यास्मीन (1955) में अभिनय किया, फिर वे लाजवंती (1958), सोने की चिड़िया (1958) और स्त्री (1961) में भी दिखाई दीं। जिसके बाद मुझे जीने दो जैसी सफल फिल्मों में उन्हें छोटी भूमिकायें मिलीं, बाद में, उन्होंने 16 एक्शन फिल्मों में लीड रोल किए, जिसमें फ़ौलाद वीर भीमसेन, टार्ज़न कम्स टू देल्ही, सिकंदर-ए-आज़म, रूस्तम-ए-हिंद, राका, और डाकू मंगल सिंह, शामिल हैं। इन सब में पहलवान और एक्टर दारा सिंह उनके साथ मेन लीड में थे और वह स्टंट-फिल्म नायिका के रूप में पहचानी जाने लगीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari