50 के दशक में नरगिस दत्त बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। उसकी जयंती पर आइए एक नज़र डालते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे और उनको कहें Happy Birthday Nargis Dutt

कानपुर। आज Happy Birthday Nargis Dutt कहने के साथ ही अपनी इस फेवरेट एक्ट्रेस को कुछ और भी बेहतर तरीके से जानें। नरगिस का एक्टर और पति सुनील दत्त संग रोमांस किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रहा है। उनका प्यार 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' के दौरान पनपा जिसमें सुनील ने नरगिस के बेटे का किरदार निभाया था। उनके बारे में कुछ और जानने योग्य रोचक बाते हैं।

असली नाम
बहुत कम लोग जानते हैं कि नरगिस दत्त का असली नाम था फातिमा रशीद जो 1935  में तलाश ए हक नाम की फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यु करने पर मिला था। इस फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम बेबी नरगिस लिखा गया तभी से वह फातिमा से नरगिस हो गईं।

खेलों की शौकीन
ये भी आप शायद ना जानते हों कि समाजसेवा के कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली नरगिस खेलों में भी बहुत इंट्रस्ट लेती थीं। इतना ही नहीं वे खुद भी शानदार तैराक और क्रिकेट प्लेयर भी थीं।

राजकपूर थे पहला प्यार
नरगिस का पहला प्यार सुनील दत्त नहीं राजकपूर कपूर थे। वे उनके प्यार में पागल थीं। जब अपने परिवार के प्रेशर में राजकपूर उनसे अलग हो गए तो वे इतनी परेशान हो गईं कि आत्महत्या तक की बात सोचने लगी थीं।


सुनील से बड़ी
इसके बाद 'मदर इंडिया' के सेट पर उनकी जिंदगी में सुनील आये और मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में आग के साथ फिल्माये जा रहे एक सीन के दौरान हुए हादसे में दोनों को प्यार हो गया। फिल्म की शूटिंग के बाद जब इसके प्रोडक्शन का काम चल रहा था तब तक दोनों ने अपने रिलेशन को छुपाए रखने की ठान ली। खास बात ये थी कि नरगिस, सुनील से उम्र में बड़ी थीं।


संजय मिस करते हैं मां को
अभिनेता संजय दत्त, नरगिस की सबसे बड़ी संतान हैं और उनके बेहद क्लोज भी थे। आज भी संजय मां के मिस करते हैं और मानते हैं कि उनकी जिंदगी में तमाम परेशानियां तभी आईं जब मां का साया उनके सिर से हट गया। हाल ही में संजय ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फादर सुनील और नरगिस के साथ अपने चाइल्डहुड की फेमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पेरेंटस तो परिवार का पिलर कहा है।

Posted By: Molly Seth