फ‍िल्‍म 'लंच बॉक्‍स' की प्‍यारी 'इला' यानी बॉलीवुड फ‍िल्‍म एक्‍ट्रेस निमरत कौर का नाम कौन नहीं जानता. वो अलग बात है कि ये इला अब हॉलीवुड टीवी सीरियल 'होमलैंड' की ISI एजेंट बन गईं हैं. आज 13 मार्च को बॉलीवुड की इस अदाकारा का जन्‍मदिन है. आपको बता दें कि इनका जन्‍म 13 मार्च 1982 को हुआ था. 33 साल की हो चुकीं निमरत अपने कॅरियर को लेकर आज भी उतनी ही एन‍जर्टिक हैं जितनी मुंबई में बतौर प्रिंट मॉडल अपना कॅरियर शुरू करने के समय में थीं. जी हां ये सच है कि इन्‍होंने माया नगरी मुंबई में अपना कॅरियर एक प्रिंट मॉडल के तौर पर शुरू किया था.

निमरत हॉलीवुड पहुंची 'ISI एजेंट' बनकर
फिल्म 'The Lunchbox' के बाद निमरत कौर नजर आईं लोकप्रिय हॉलीवुड सीरियल थ्रिलर होमलैंड 4 में. हॉलीवुड रिपोर्ट्स की मानें तो यह निमरत का पहला अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट था. इसमें इन्होंने पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस की जासूस का किरदार निभाया था. फिल्म में अपने किरदार के बारे में निमरत ने खुद को कुछ ऐसे बयां किया था, 'अचानक से मैं कितनी दुष्ट और शैतान हो गई, लेकिन इस भूमिका को निभाने में मुझे काफी मजा आया.' पूरी सीरीज की शूटिंग केपटाउन में की गई. इस सीरीज को काफी सराहा गया. लोगों ने पूरी सीरीज और इसमें निमरत के काम दोनों को काफी पसंद किया.

दर्शकों को पसंद आई फिल्म 'The Lunchbox'
डायरेक्टर रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप व अरुण रंगाचारी की ओर से बनाई गई फिल्म 'The Lunchbox' भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म्ा को एक साथ कई स्टूडियो में जारी किया गया. ये स्टूडियो UTV मोशन पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शन, सिख्य एंटरटेनमेंट, डर मोशन पिक्चर्स, NFDC (भारत), रोह फिल्म्स (जर्मनी), ASAP फिल्म्स (फ्रांस) और सिने मोसायक (संयुक्त राज्य अमेरिका) रहे. फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने वाले इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी को बयां करती है जो एक शादीशुदा और अपने पति को प्यार करने वाली पत्नी और एक अकेले रहने वाले आदमी के बीच परवान चढ़ने लगती है. पत्नी के किरदार में पूरी तरह से उतरने के लिए निमरत कौर ने जी जान लगा दिया है. फिल्म 2013 में भारत में रिलीज हुई और 2014 में इसे विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को  2013 में कान फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया जा चुका है. उसके बाद ग्रांड रैल डोर में भी इसे दिखाया गया. उसके बाद में ये फिल्म क्रिटिक्स सप्ताह दर्शकों की पसंद अवार्ड भी जीत चुकी है. आपको बता दें कि इस अवार्ड को 'ग्रांड रेल डी और' के नाम से भी जाना जाता है. यह फिल्म 2013 के टोरंटो अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में भी जारी की जा चुकी है.
निमरत की दो फिल्में जिन्हें Cannes film festival में मिली तवज्जोह
उसके बाद वह सामने आईं थियेटर एक्ट्रेस के रूप में. थियेटर पर काम करते हुए इन्हें मौका मिला बॉलीवुड में एंट्री लेने का, जब फिल्मों से इन्हें छोटे रोल के लिए ऑफर मिलने लगे. कौर ने यहां शुरुआत की अनुराग कश्यप के खुद के प्रोडक्शन की फिल्म Peddlers के साथ. फिल्म को 2012 में Cannes Film Festival में भी दिखाया गया. इसके बाद इन्हें कॅरियर का बड़ा ब्रेक मिला फिल्म 'The Lunchbox' से. फिल्म में निर्मत ने बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म को भी 2013 में Cannes फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया. इसके बाद इन्होंने रुख किया था हॉलीवुड का.    
कुछ ऐसा रहा जीवन और कॅरियर का सफर
कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी जिले में हुआ था. इनके पिता इंडियन आर्मी में थे. निमरत की एक छोटी बहन भी है. उसका नाम है रूबीना. रूबीना बैंग्ालोर में मनोवैज्ञानिक हैं. निमरत अपने परिवार के साथ कुछ समय भटिंडा और पटियाला में भी रही हैं. इनकी कुछ पढ़ाई पटियाला के यदाविंद्रा पब्लिक स्कूल से पूरी हुई. 1994 में कश्मीर में एक आतंकी हमले के दौरान इनके पिता की मौत हो गई. इसके बाद इनका परिवार दिल्ली के उपनगर नोएडा में आकर बस गया. नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से निमरत की पढ़ाई पूरी हुई. इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इनकी कॉलेजिंग हुई. इसके बाद निमरत ने लोकल थियेटर ज्वाइन किया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma