टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आज 33वां बर्थडे है। रोहित की निजी जिंदगी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है। पत्नी रितिका के साथ उनकी पहली मुलाकात काफी रोचक थी। आइए जानें हिटमैन की लव स्टोरी से जुड़े रोचक किस्से।

कानपुर। 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्में रोहित शर्मा आज 33 साल के हो गए। रोहित टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज हैं। पिछले कई सालों से वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे। इसमें वह सफल भी हुए। रोहित को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते हिटमैन कहा जाता है। रोहित की प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में तो सबको पता है, मगर निजी जिंदगी में वह कैसे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। रोहित की शादी को पांच साल हो चुके हैं। उनकी पत्नी रितिका अक्सर पति का मैच देखने स्टेडियम आती हैं। दोनों के बीच बेशुमार प्यार है, आइए जानें कैसे शुरु हुई थी इनकी लव स्टोरी।

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

रोहित और रितिका की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी जैसी है। दोनों अनजान थे और पहली बार एड शूट में मिले। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा था। हिटमैन एक एड कर रहे थे और रितिका उसकी मैनेजर थी। उस एडवरटाइमेंट में रोहित, युवराज और इरफान पठान थे। युवी उस वक्त रोहित से सीनियर थे। 'ब्रेकफॉस्ट विथ लंच' नाम के एक शो में रोहित ने रितिका के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। रोहित कहते हैं, 'उस वक्त मैं 20 साल का था। मेरा युवराज के साथ एक एडशूट होना था। मैं युवी के रूम में गया और उनको हॉय बोला, मेरा इतना कहना था कि युवी पाजी ने बगल में बैठी रितिका की ओर इशारा करते हुए कहा- इसकी तरफ देखना भी मत, यह मेरी बहन है। तब रोहित ने कहा पाजी मैं तो सिर्फ आपसे मिलने आया हूं।'

रितिका ने सीधे यह पूछ लिया था

पहली मुलाकात में रोहित तो शरमा रहे थे, मगर रितिका ने आकर उनसे बात की थी। रोहित उस वाक्ये को याद करते हुए कहते हैं, 'रितिका को लेकर युवी की चेतावनी के बाद मैं पूरे शूट के दौरान रितिका को घूरता रहा। मैं सोच रहा था कि इस लड़की के अंदर कितना एटीट्यूड है। खैर शूटिंग के लिए मेरी बारी आ गई। उस वक्त मैं काफी नर्वस था मैंने अपनी लाइंस बोली तभी डायरेक्टर ने आकर कहा कि आपका माइक काम नहीं कर रहा था, लाइन को फिर से दोहराना होगा। यह नजारा देख रितिका मेरे पास आई और बोली कि आपको कोई मदद चाहिए।' रोहित की मानें तो रितिका के साथ उनकी यह पहली बातचीत थी। रितिका एड मैनेजर थी। इसके बाद वह प्रोफेशनली साथ में काम करने लगे और अच्छे दोस्त बन गए।

पांच साल हो गए शादी को

रोहित और रितिका ने कई साल तक एक-दूसर को डेट किया और फिर 2015 में शादी की। शादी के लिए फैमिली को मनाने को लेकर रोहित कहते हैं, मुझे आज भी याद है कि जब मैं पहली बार रितिका के घर गया। उनके पापा काफी खुले विचारों के हैं। वहीं मां बिल्कुल अपने बेटे की तरह ख्याल रखती हैं। बता दें रोहित की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।

ऐसा है रोहित का इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। शुरुआत में हिटमैन का करियर कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें कई बार टीम से बाहर होना पड़ा। कहा जाता था कि ये बल्लेबाज लगातार परफॉर्म न करता। उस वक्त रोहित को ओपनिंग भी नहीं मिलती थी। मग जब एक बार वह सलामी बल्लेबाज बने, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में हिटमैन ने 224 वनडे खेेले हैं जिसमें 49.27 की औसत से 9115 रन बना लिए हैं। इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। आपको बता दें रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसके नाम तीन दोहरे शतक हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो हिटमैन ने 108 मैचों में 2773 रन बनाए। इसमें भी 4 शतक शामिल हैं

इंटरनेशनल मैचों में भी ले चुके हैं विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके रोहित के खाते में कई विकेट भी दर्ज हैं। टेस्ट में रोहित 2 विकेट, वनडे में 8 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1 विकेट चटका चुके हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो एक हैट्रिक सहित उनके खाते में 29 विकेट दर्ज हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले रोहित राइड हैंड ऑफ ब्रेक बॉलर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari