Happy Birthday Salman Khan आज ये सुपर सितारा अपना 54वां जन्मदिन मना रहा है। इस दिन उनको एक सांग भी डैडिकेट किया गया है। इसके साथ ही उनकी फिल्म 'दबंग 3' भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है। आज के दिन उनहोंने अपने भाई सोहेल खान के अपार्टमेंट पर परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलेब्रेट किया।

मुंबई। अपना 54वां जन्मदिन मना रहे सलमान खान का बर्थडे किस अंदाज में सेलेब्रेट हुआ आइए देखें तस्वीरों में।

#HappyBirthdaySalmanKhan @BeingSalmanKhan at his birthday party hosted by his brother Sohail Khan at his residence in Mumbai. #BollywoodCelebs #BollywoodStars pic.twitter.com/mFvov9T7SC

— inextlive (@inextlive) December 27, 2019#HappyBirthdaySalmanKhan @TandonRaveena with husband Anil Thadani, #SangeetaBijlani with @ShahDaisy25 #SohailKhan with his mother Sushila #ArbaazKhan with his girlfriend #GiorgiaAndriani at #SalmanKhanBirthday party in Mumbai #BollywoodCelebs #BollywoodStars pic.twitter.com/X93WA5WxDh

— inextlive (@inextlive) December 27, 2019
तमाम सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी।


सलमान को डैडिकेटेड
सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। वे अपनी पिक्चर्स और वीडियो भी समय समय पर फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्रांम पर साझा करते रहते हैं। आइये देखें ऐसी ही कुछ तस्वीरें और उनसे जुड़ी कुछ बातें। हाल ही में एक सांग 'मेरे भाईजान' रिलीज किया गया है। इस गाने को म्यूजिक कंपोजर आसिफ पंजवानी ने तैयार किया है। ये गाना खासा वायरल हो रहा है।& मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये सांग सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें विशेष रूप से डैडिकेट किया गया है। 'मेरे भाईजान' को रिलीज होने के बाद जबरदस्त रिस्पांस मिला है। आसिफ का कहना है ये उनका पसंदीदा ट्रैक है क्योंकि यह सोलफुल संगीत शैली का सांग है और सुपर स्टार सलमान खान को डैडिकेटेड है। साहिल हाशमी और एस इस्माइल का लिखा ये गाना सलमान और उनके चैरिटी के लिए प्यार को डिस्क्राइब करता है। 'मेरे भाईजान' को अहमद शाद सफवी ने गाया है। गाने को जेसन पर पिक्चराइज किया गया है जिन्होंने फिल्म ट्यूबलाइट में यंग सलमान का रोल प्ले किया था।


लाइफ और करियर
सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। उन्होंने मुंबई के सेंट स्टेनिसलॉस हाई स्कूल से पढ़ाई की थी।इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमीशन लिया पर पढ़ाई पूरी नहीं की। उनकी पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी थी, इसमें उन्होने रेखा और फारुख शेख के साथ एक सपोर्टिंग रोल किया था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया थी। वैसे उन्होंने अपने करियर की स्टार्ट माडलिंग से किया था।


सलमान खान की चैरिटी
सलमान खान वीइंग हृयूमन नाम की एक चैरिटी ऑग्रेनाइजेशन चलाते हैं। इसके अलावा वो बच्चों को कैंसर और दूसरी बड़ी बीमारियों से बचाने के लिए भी कई परोपकार के काम करते हैं। फिल्हाल उनकी फिल्म 'दबंग 3' थियेटर्स में धूम मचा रही है।

सलमान-शाहरुख अब साथ नहीं करेंगे एक फिल्म में काम, बीच में आया स्क्रिप्ट से जुड़ा एक बवाल

Salman Khan Birthday: जन्मदिन पर सलमान फिर बनेंगे मामा, डाॅक्टर ने अर्पिता की डिलीवरी डेट दी 27 दिसंबर

Posted By: Molly Seth