एक नारीवादी एक कार्यकर्ता और एक बेहतरीन बॉलीवुड अदाकारा शबाना आज़मी आज 65 साल की पूरी हो गई हैं। उम्र के इस पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते शबाना ने अपने जीवन में कई आयाम पूरे किए। अपनी एक अलग और सशक्‍त पहचान बनाई। खुद को बॉलीवुड की जबरदस्‍त एक्‍ट्रेस साबित करने के साथ ही साथ इन्‍होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी के रूप में भी अलग पहचान बनाई। वहीं इनकी बॉलीवुड फिल्‍मों की बात करें तो सभी एक से बढ़कर एक हैं लेकिन बीते दौर में आई इनकी फिल्‍म 'द चेस प्‍लेयर' में इनके किरदार को दर्शकों का ढेर सारा प्‍यार मिला। आइए देखें और जानें इन्‍हीं शबाना के जीवन से जुड़ी झलकियों के बारे में...।

1 . 65 साल की पूरी हो चुकीं शबाना को अब तक कुछ खास फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए कुल 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपनी अदाकारी के लिए इतनी तादाद में ऐसे अवॉर्ड्स पाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए गर्व की बात होगी।
2 . शबाना को 1988 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2012 में इनको पद्म भूषण से भी नवाजा गया।  
3 . लगातार 3 फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का इन्होंने दूसरा रिकॉर्ड बनाया। 1983 से 1985 के बीच इन्हें क्रमश: फिल्म 'अर्थ', 'खंडहर' और 'पार' के लिए लाइन से ये पुरस्कार मिले।
4 . इस तरह से शबाना अब तक फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के कुल 40 साल दे चुकी हैं। इन 40 सालों में इन्होंने कुल 120 फिल्मों में काम किया।
5 . कांस फिल्मोत्सव में पहुंची शबाना के एंटीक लुक ने लूटा कइयों का दिल। इस क्रम में शबाना का कहना था कि कांस का आयोजन सिर्फ फैशन के लिए नहीं, बल्िक फिल्मों के लिए भी किया जाता है।

Cannes is not for fashion but films: Shabana Azmi - http://t.co/jNBJ0DXzAH pic.twitter.com/Wzud1U0BhS

— INDIA TRENDING NOW (@ITNlive) August 28, 2015

6 . निर्देशक नीरज घेवान की अगली फिल्म में शबाना करना चाहती हैं काम। कुछ इसी बात पर चर्चा करतीं शबाना और सोनाक्षी।

 

Shabana Azmi wants to star in Neeraj Ghaywan’s next http://t.co/DGExCzI8x3 pic.twitter.com/nBsccc715r

— Khaleej Times (@khaleejtimes) August 16, 2015
7 . स्टारडस्ट मैग्ज़ीन के 2013 अगस्त के अंक में शबाना और जावेद अख्तर साथ में।

@AzmiShabana @Javedakhtarjadu sign up for #organdonation #ShabanaAzmi Click here to read it.. http://t.co/6KTkPiGHlf pic.twitter.com/K5QbuRRAXG

— Stardust Magazine (@Stardust_Magna) August 14, 2015
8 . शबाना आज़मी की क्लासिक हिंदी मूवी 'मंडी'। फिल्म में शबाना, नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल की अदाकारी को तो नकारा ही नहीं जा सकता। फिल्म 'मंडी' के लिए शबाना को कई पुरस्कार मिले।

'Mandi' | Classic Hindi Movie | Shabana Azmi, Smita Patil, Naseeruddin ... http://t.co/RffgDCaUPK #bollywood #stars pic.twitter.com/BdIPosk84B

— BollywoodVid (@BollywoodVid) August 12, 20159 . 2015 में होली के मौके पर एक दूसरे से ठिठोली करते शबाना और उनके पति जावेद अख्तर।

Bollywood stars celebrate Holi with Shabana Azmi and Javed Akhtar 2015 http://t.co/Fnj6hbyaLa #bollywood #stars pic.twitter.com/tDCz1kO9BB

— BollywoodVid (@BollywoodVid) July 28, 2015
10 . फिल्म 'द चेस प्लेयर' इनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में इनके अलावा अन्य भी कई कलाकार रहे, लेकिन सबसे ज्यादा सराहना मिली शबाना को।

Chess - a game so powerful it can yank you from the arms of Shabana Azmi, apparently. pic.twitter.com/hxMLIGLDOf

— Joel Bocko (@LostInTheMovies) July 17, 2015
11 . शबाना आज़मी, दीप्ती नवल और स्मिता पाटिल। इन तीनों को भारतीय सिनेमा के तीन मजूबत स्तंभ कहा जाता था। तीनों की आदाकारी ने बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को नए आयाम दिए।

Three pillars of Indian parallel cinema. #ShabanaAzmi #DeeptiNaval #SmitaPatil http://t.co/YtaKQ6wZyj pic.twitter.com/Dl8CMDxFAV

— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) September 8, 2015
12 . 1977 में फिल्म 'शतरंज ने खिलाड़ी' में शबाना आज़मी के किरदार को लोगों ने जमकर पसंद किया था। ये फिल्म एक उपन्यास पर आधारित थी और लीड रोल में फिल्म में शबाना आज़मी को उतारा गया था।

Shabana Azmi in Shatranj Ne Khilari ('77), set in 1856 #British #India, #Photo: http://t.co/pYYAYGwDgP #Mutiny #Film pic.twitter.com/Z9IJoVH8bt

— Suna Dasi (@SteampunkIndia) July 23, 2015

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

 

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma