बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का आज 46वां बर्थडे है। उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद शिल्पा ने खुद को काफी फिट रखा है। वह योगा और मेडिटेशन करती हैं जिससे आज भी पहले की तरह ही दिखती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर में हुआ था। कामयाबी के शिखर पर खड़ी दिखाई पड़ने वाली शिल्पा का इस मुकाम पर पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा। खुद शिल्पा ने बताया कि वे बिना किसी सपने के जिंदगी बिताने के लिए तैयार थीं, लेकिन अचानक मिले पहले मौके ने उनमें शोहरत की भूख जगा दी और उसके बाद शुरू हुई उनकी खुद से लड़ाई।

शिल्पा के लिए बाॅलीवुड में काम करना आसान नहीं था। उन्हें हिंदी अच्छी तरह से नहीं आती थी। ऐसे में कई फिल्में तो उनके हाथ से निकल गई। हिंदी न बोल पाने के चलते वे कैमरे के सामने नर्वस हो जाती थीं। इसके चलते उनके करियर की रफ्तार सुस्त पड़ गई। उसी समय कुछ निर्माताओं ने बिना किसी वजह के शिल्पा को अपनी फिल्मों से निकाल दिया था।

46 साल की हो चुकी शिल्पा शेट्टी उम्र बढ़ने के साथ निखरती जा रही हैं। उनके इस मेकओवर की सबसे बड़ी वजह योग और मेडिटेशन रहा। 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' से लेकर 'शट अप एंड बाउंस' तक कई हिट आइटम नंबर करने वाली शिल्पा का कहना है कि उनकी कड़ी मेहनत और योगा का उनके मेकओवर के पीछे सबसे बड़ा हाथ है। उनकी इस फिट बॉडी की वजह योग है। साथ ही वो पौष्टिक और संतुलित खाने को भी काफी महत्व है।

शिल्पा शेट्टी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित लगभग 42 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1993 में शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालाँकि, वह पहली बार 'आग' (1994) में मुख्य भूमिका में दिखाई दीं। 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002) और 'फिर मिलेंगे' (2004) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका को भी काफी प्रशंसा मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari