Happy Birthday Shreya Ghoshal बॉलीवुड सिंगर्स में श्रेया घोषाल को एक सीरियस शख्स माना जाता है पर इस बार होली पर उन्होने जो पिक्चर शेयर की है उसे देख कर ऐसा नहीं कहा जा सकता है। 4 साल की छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू करने वाली ये सुरीली गायिका सोलह साल की ही थी जब इन्हें बॉलीवुड में पहली बार प्लेबैक करने का मौका मिला था। अब तक वे सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। आइये जानें कब कब।

कानपुर। Happy Birthday Shreya Ghoshal: अपने काम और बिहेवियर में बेहद सोबर और सीरियस दिखने वाली फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने इस होली पर अपनी एक तस्वीर ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस मस्ती और शरारत से भरपूर तस्वीर को देख कर आप मुस्काराते हुए ये जरूर सोचेंगे की आखिर ये सिंगर असल में क्या है। वैसे उनके टैलेंट पर कोई शक नहीं किया जा सकता इसका जवाब उनको मिले अवॉर्डस की लंबी फेहरिस्त बता देती है।

View this post on InstagramHappy Holi to all of you! Khush raho, mast raho, swasth raho aur hamesha haste raho! #Gujiya Overload! #happyholi2020 😋

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal) on Mar 10, 2020 at 12:57am PDT

सात बार फिल्मफेयर एक बार तीन साल लगातार

प्लेबैक सिंगर श्रेया हिंदी के साथ साथ और भी कई इंडियन लैंग्वेजेस जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, असमिया, नेपाली, उड़िया, भोजपुरी, पंजाबी, उर्दू, और तुलु में भी गाती हैं। श्रेया ने अपनी इसी वर्सेटेलिटी और टैलेंट के दम पर खुद को इंडियन सिनेमा की लीडिंग प्लेबैक सिंगर के तौर पर स्टेब्लिश किया है। श्रेया ने अपने करियर की शुरूआत सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा में विनर बनने के साथ की। बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उनका डेब्यु संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के साथ शुरू हुआ। इसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। साथ ही उनको फिल्मफेयर आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर न्यू टैलेंट से भी ऑनर किया गया। तब से अब तक वे सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

ये है श्रेया के फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट

1- 2003 में फर्स्ट टाइम उनको फिल्म देवदास के डोला रे डोला सांग के लिए उनको बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल के लिए अवॉर्ड मिला। वे इसी फिल्म के बैरी पिया के लिए भी इस कैटगरी में नॉमिनेटेड थीं।

2- इसके बाद अगले ही साल 2004 में उनको फिल्म जिस्म के सॉन्ग जादू है नशा है के लिए वे फिर बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल बनीं।

3- थर्ड टाइम 2008 में उनको फिल्म गुरु के गाने बरसो रे के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल से सम्मानित कर किया गया।

4- 2009 में उनको फिल्म सिंह इज किंग के लिए तेरी ओर सॉन्ग ने सर्वश्रेष्ठ महिला सिंगर के पुरस्कार का सम्मान दिलवाया।

5- 2010 में 3 ईडियट में जुबी डूबी सॉन्ग गा कर वो लगातार तीसरी बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं।

6- इसके बाद श्रेया को छह साल का इंतजार करने के बाद 2016 में अपना 6वां बेस्ट सिंगर फीमेल का फिल्मफेयर मिला।

7- 2019 में 7 टाइम वे फिल्म पदमावत का घूमर सॉन्ग गा कर फिल्मफेयर बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल बनीं।

जीते हैं और भी अवॉर्ड

इसके अलावा श्रेया अपनी सिंगिंग के लिए हिंदी और दूसरी भाषाओं में अपनी गायकी के लिए अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उनको बंगाली सिनेमा का आनंदलोक पुरस्कार, तमिल फिल्मों के लिए आनंद विकतन सिनेमा अवार्ड्स, जर्मनी, स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रिया में रहने वाले हिंदी भाषी लोगों के वोट के आधार पर दिया जाने वाले एन्युअल सेंट्रल यूरोपियन बॉलीवुड अवॉर्ड, मलायलम फिल्मों का एशियानेट अवॉर्ड, साउथ इंडियन फिल्म के लिए एशियाविजन मूवी अवॉर्ड, बंगाली फिल्मों के लिए बंगाल फिल्म जर्नलिस्टस एसोशिएशन अवॉर्ड, और बिग बांग्ला मूवी अवॉर्डस, बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्डस, फिल्मफेयर अवॉर्डस फॉर मराठी और साउथ इंडियन लेंग्वेजेस, के साथ गाना यूजर्स च्वाइस अवॉर्डस के साथ लगभग हर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Posted By: Molly Seth