लगता है 19 नवंबर ब्यूटी पेजेंटस के बर्थ के लिए ही रिजर्व है तभी मिस एशिया पैसफिक और मिस इंडिया रनर अप रही जीनत अमान और मिस यूनिवर्स रह चुकी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दोनों का बर्थ डे आज ही होता है.

1954 में मुंबई में जन्मी जीनत अमान का बॉलिवुड करियर स्टार्ट हुआ 1970 में जब उन्होंने फिल्म 'हलचल' में काम किया लेकिन उनकी ये फर्स्ट फिल्म और सेकेंड फिल्म 'हंगामा' दोनों ही सक्सेजफुल नहीं रहीं पर उसके बाद 1071 में आयी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा'ने उनकी लाइफ ही बदल दी. सच तो ये है की जो जीनत शुरुआती फेलियर के बाद अपनी मां के साथ वापस जर्मनी जाने की प्लानिंग कर रही थीं. वो हमेशा के लिए इंडिया की हो गयीं. सेकंड लीड भी कैसे आपकी तकदीर बदल सकती है 'हरे रामा हरे कृष्णा' में जीनत की सक्सेज इसका परफेक्ट एग्जामंप्ल है. इस फिल्म में उन फिल्माये गए सांग 'दम मारो दम' ने धूम मचा दी.

जीनत के साथ साथ एक और एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत की थी वो थीं परवीन बॉबी. इन दोनों एक्ट्रेस ने उस दौर के बॉलिवुड पर जैसे अपना सिक्का जमा लिया था. बोल्डनेस और सिड्क्टिव अदाओं के जादू से जीनत अमन ने परवीन के साथ पूरे इंडिया को अपना दीवाना बना लिया था. जीनत अमान और परवीन बॉबी दोनों एक दूसरे की क्लोज कंप्टीटर थीं इन दोनों ने एक साथ 'अशांती' और 'महान' जैसी फिल्मों ने स्क्रीन शेयर किया. 'हरे राम हरे कृष्णा' के अलावा जीनत अमान ने कई हिट फिल्मों में काम किया इनमें से 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्', 'कुर्बानी', 'इंसाफ का तराजू' और 'लावारिस' के नाम लिए जा सकते हैं.
     
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फॉरमर मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन भी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुष्मिता सेन का बर्थ आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में `19 नवंबर 1975 को हुआ. सुष्मिता के फादर सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे जबकि मदर शुभरा सेन ज्वैलरी बिजनेस से एसोशियेटेड थी. सुष्मिता सेन 1994 में मिस इंडिया बनीं और 1994 में ही उन्होंने मिस यूनिवर्स का क्राउन हासिल किया.

सुष्मिता सेन ने अपना बॉलिवुड करियर 1996 फिल्म 'दस्तक' से स्टार्ट किया लेकिन जीनत की तरह ही उनकी फर्स्ट टू फिल्मस सक्सेजफुल नहीं हो सकीं दस्तक के बाद 'जोर' भी फ्लॉप हो गयी. फाइनली 1999 में उनकी 'बीबी नंबर वन' और 'सिर्फ तुम' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं. 'बीबी नंबर वन' के लिये सुष्मिता सेन को बेस्ट  सर्पोटिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला और 'सिर्फ तुम' के लिये इसी कैटेगरी में उन्हें नॉमिनेशन मिला. हाल ही में सुष को फेमस मदर टेरेसा मेमोरियल इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इससे पहले ये अवॉर्ड दलाईलामा और मलाला युसूफजई को यह मिल चुका है. सुष्मिता के अफेयर के किस्से कई स्टार्स के साथ सुने गए पर वो अभी तक सिंगल हैं और उन्होने दो गर्ल चाइल्डस को अडाप्ट किया है.

Posted By: Kushal Mishra