बॉलीवुड की चकाचौंध भरी गलियों में रहने वाले सितारे बाहर से जितना चमकते हैं अंदर से उतने ही अंधेरे में जीते हैं. इन सितारों के अतीत में दफन राज इनके आज को जगमगाने नहीं देते. कुछ ऐसा ही एक्‍ट्रेस रेखा के साथ भी है. भले ही आज उनका जन्‍मदिन हो लेकिन उनका अतीत उन्‍हें कभी खुश नहीं होने देता.


जी हां हम बात कर रहे हैं रेखा के उस अतीत से जिससे वह आज तक पीछा नहीं छुड़ा सकीं और आज भी उन्हें लोगों की नफरत भरी निगाहों का समना करना पड़ता हैं. एक वेबसाइट पर मिले फिल्मफेयर मैग्जीन के कुछ पुराने पन्नों ने रेखा के अतीत पर पड़ी धुंध को काफी हद तक साफ कर दिया और पता चला कि रेखा के बिजनेसमैन पति मुकेश अग्रवाल ने स्यूसाइड क्यों किया था.


1. बॉलीवुड के कई लोगों का कहना है कि मुकेश अग्रवाल दिमाग से सनकी और बीमार थे और इसी सनक में आकर उन्होंने जान दे दी. लेकिन डाएरेक्टर प्रोड्यूसर सुभाष घई की माने तो ऐसा नहीं था, वह कहते हैं, 'मुकेश को मैं बहुत अच्छी तरह से जानता था. वह मुसीबतों से भागने वालों में से नहीं था. उसके जान देने के पीछे उसकी मजबूरी नहीं बल्कि आत्मसम्मान था.' सुभाष ने तो यहा तक कहा है कि मुकेश युद्ध के मैदान में लड़ने वाले उस योद्धा की तरह था जो जंग हारने के बाद दुश्मनों के हाथ से मरने की वजह खुद को मार लेना सही समझता था. बताया जाता है कि मुकेश ने अपने फर्म हाउस में एक कमरे में बंद हो कर रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाई थी. लेकिन यह बात कुछ लोग ही जानते हैं कि मुकेश ने खुद को दर्दनाक मौत कैसे दी थी. सुभाष के मुताबिक,'लोग फांसी लगा कर स्टूल को पैर से धक्का दे देते हैं लेकिन मुकेश ने फंखे से दुपट्टे को बांध कर खुद ही पैर उपर उठा लिए थे. और उसके पैर तब तक नीचे नहीं हुए जब तक उसकी आखरी सांस नहीं निकल गई.'

2. वहीं अनुपम खेर का कहना है कि, 'रेखा ने भले ही मुकेश के सिर पर बंदूक रख कर उसे न मारा हो लेकिन उसकी इस हालत की जम्मेदार कहीं न कहीं रेखा जरूर है.' कई साल पूराने इस आर्टीकल में यह जानने को मिला है कि मुकेश रेखा के पीछे नहीं बल्कि रेखा मुकेश से शादी करने के पीछे पड़ी थी. रेखा को यह भी पता था कि यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली जब की मुकेश इस शादी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे थे. बावजूद इसके रेखा से जब मुकेश की नहीं पटी तो मुकेश ने हार कर मौत को गले लगा लिया. अनुपम ने कहा है, 'रेखा और मुकेश के बीच जो भी हुआ उसके बाद रेखा को भारत की नारी और इंसाफ की देवी जैसे टाइटल मिलना शर्मनाक हैं.'

3. वहीं बीते जमाने की एक्ट्रेस दीपती नवल का कहना है कि, ' रेखा जीवन भार प्यार की तलाश करती रही लेकिन जिसने उसे सच्चा प्यार किया उसकी उसने कदर नहीं की.'

Posted By: Garima Shukla