भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानें निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...


कानपुर। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को हुआ था। यादव को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था, हालांकि जब उन्हें लगा कि क्रिकेट में उनका करियर नहीं बनेगा तो वह पुलिस की नौकरी की तलाश करने लगे मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था। 2010 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले उमेश यादव भारत की तरफ से अब तक 40 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 117 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस तूफानी गेंदबाज ने 74 मैच खेलकर 105 विकेट अपने नाम किए। हाल ही में खत्म हुई भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में उमेश ने शानदार गेंदबाजी की थी। हैदराबाद टेस्ट में तो उमेश ने 10 विकेट निकाले थे।आईपीएल के दौरान प्यार चढ़ा परवान


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट हो या वनडे, भारतीय टीम की गेंदबाजी के मुख्य हथियार माने जाते हैं। पिछले सात सालों से इंटरनेशनल मैच खेल रहे उमेश ने लगातार अपनी गेंदबाजी को धारदार किया है। उमेश की निजी जिंदगी में झांके तो उनकी लव लाइफ भी कम रोचक नहीं है। उमेश और उनकी पत्नी तान्या की मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तान्या अपने एक दोस्त के साथ मैच देखने स्टेडियम आईं थी, वह दोस्त उमेश को भी जानता था। उसने तान्या को उमेश से मिलवाया और दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।ऐसा कहना है उनकी पत्नी कातान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 2012 में उमेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और तान्या ने तुरंत हां कह दी। तान्या के मुताबिक उमेश बहुत ही सामान्य लड़के हैं और जमीन से जुड़े हुए है। आपको बता दें कि विदर्भ की ओर से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले उमेश यादव पहले क्रिकेटर हैं। पिता करते थे मजदूरीउमेश के पिता एक कोयला खान मजदूर थे और उनका बचपन नागपुर के कोयला मजदूरों के गांव में बीता है। 2007 से पहले उमेश टेनिस बॉल क्रिकेट ही खेला करते थे। भारतीय टीम के स्थायी सदस्य बनने से पहले उमेश ने पुलिस की नौकरी के लिए भी आवेदन किया था।पत्नी को उमेश की यह बात करती है परेशान

साल 2013 में उमेश और तान्या की धूमधाम से शादी हो गई। तान्या बताती हैं कि उमेश बहुत संस्कारी हैं और वह जो कहती हैं, उसे वे बहुत ध्यान से सुनते हैं। अगर मैं जोर से बात करती हूं तो वो मजाक में टोक भी देता है। इसके अलावा तान्या एक बात से काफी परेशान रहती हैं। वो है उनकी लंबाई। उमेश काफी लंबे हैं जबकि तान्या की हाइट बहुत कम है।Ind vs Wi : स्टेडियम में बने मंदिर की वजह से भारत जीता हैदराबाद टेस्ट, पढ़ें इसकी रोचक कहानीतीन दिन में टेस्ट जीतकर भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 2-0 से दी मात

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari