Happy Birthday Urmila Matondkar इस एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरूआत की थी। पहली बार उर्मिला मातोंडकर फिल्म मासूम में बाल कलाकार के रूप में नजर आयीं थीं। इनके चेहरे की मासूमियत ही इनकी यूएसपी है उर्मिला के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई तस्वीरे बताती हैं कि ये मासूमियत आज भी जिंदा है।

कानपुर। Happy Birthday Urmila Matondkar: रंगीला गर्ल के नाम से फेमस उर्मिला मातोंडकर को 'मासूम' से पहचान मिली। फिल्म में का गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी सुना जाता है। इस फिल्म में जुगुल हंसराज ने भी उनके साथ डेब्यु किया था। उर्मिला ने हिंदीके अलावा मराठी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

View this post on InstagramSaturdayyyy 🥳❤️

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on Feb 1, 2020 at 3:38am PST


1995 में आई निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' ने उन्हें स्परहिट एक्ट्रेस बना दियाख इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था। उन्हें 'सत्या', 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया' और 'भूत' जैसी फिल्मों में काफी पसंद किया गया।

View this post on InstagramHappy Republic Day 🇮🇳 #india 💕💕💕

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on Jan 26, 2020 at 6:07am PST


2016 में उर्मिला ने एक प्राइवेट फेग्शन में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से कर ली मोहसिन उनसे 10 साल छोटे हैं।

View this post on Instagram

Hello #sunday 💃 I&यm going Green Like a jungle Queen 👸 #sundayfunday #brunch #fun #magic 👗@amybillimoria

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on Jan 19, 2020 at 3:17am PST


उर्मिला ने 2019 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए मुंबई नॉर्थ सीट से लड़ा था। उनका मुकाबला भाजपा के गोपाल शेट्टी से हुआ औऱ वे हार गईं। कुछ वक्त बाद उर्मिला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

Posted By: Molly Seth