Happy Chaiti Chhath wishes in Hindi: चैत्र नवरात्रि शुरु हो चुकी है। इस दौरान बिहार और पूर्वांचल में चैती छठ पूजा मनाई जाती है जो इस साल 28 मार्च से शुरु होकर 30 मार्च शााम सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ पूरी होगी। तो इस पर्व में सभी को भेजे ये खास मैसेज और इमेजेस।

Happy Chaiti Chhath Puja 2020 wishes Images in Hindi: यूं तो ज्‍यादातर लोगों को यही मालूम होगा कि छठ का पर्व साल में एक बार दिवाली के बाद आता है। पर आपको बता दें कि बिहार समेत पूर्वांचल इलाकों में छठ पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। साल का पहला छठ पर्व 'चैती छठ' कहलाता है, जो नवरात्रि के दौरान चैत्र शुक्ल षष्ठी को पड़ता है। दिवाली के बाद होने वाला छठ पर्व कार्तिक शुक्ल षष्ठी मनाया जाता है। दोनों ही बार छठ पर्व की शुरुआत दो दिन पहले ही हो जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र में 28 मार्च शनिवार को नहाय-खाय के साथ पर्व शुरु हो जाएगा। फिर अगले दिन यानि 29 मार्च को खरना और इसके बाद 30 मार्च शाम को सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व पूरा होगा।

2020 Chaiti Chhath wishes in Hindi, Message, Photos, SMS in Hindi: इस छठ पर्व पर देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में खुलकर त्‍योहार मनाने और दोस्‍तों रिश्‍तेदारों से मिलने का मौका मिलना तो शायद मुश्किल होगा। ऐसे में आप उन्‍हें चैती छठ की शुभकामनाएं तो दे ही सकते हैं। फिर चुनिए अपनी पसंद का मैसेज और भेज दीजिए अपनों को।

1: छठ पूजा आए बनके उजाले

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हैप्‍पी छठ पूजा

2: मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

Chaiti Chhath Puja 2020 : शनिवार से चैती छठ प्रारंभ, नहाय- खाय के बाद खरना आज

Chaiti Chhath 2020: आज नहाय-खाय से शुरू हो गया महापर्व चैती छठ, ये है शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

3: आया है भगवान सूर्य का रथ

आज है भनभावन सुनहरी छठ

चैती छठ की शुभकामनाएं

4: छठ का है आज पावन दिन

मिलकर मनाओ प्‍यारा त्‍योहार

आज करो सूर्य देव की पूजा

हैप्‍पी छठ पूजा

5: हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही मांगता है आपका यह चाहने वाला

चैती छठ की शुभकामनाएं

Posted By: Chandramohan Mishra