बच्चों के लिए बाल दिवस काफी खास होता है। वह इसे बड़ी खुशी-खुशी सेलीब्रेट करते हैं। इस खुशी का मजा तब और दोगुना हो जाता है जब बच्चों के पसंदीदा गाने उन्हें सुनने का मिल जाए। इस बाल दिवस पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बच्चों से जुड़े पांच सुपरहिट गाने।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाल दिवस या बाल दिवस देश में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चे हिंदी में पुराने और नए, दिलचस्प बॉलीवुड गीतों के साथ दिन को खास बनाते हैं।

छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे
'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख देखना रे' गाना बच्चों का शायद सबसे पसंदीदा साॅन्ग होगा। 1996 की फिल्म मासूम का यह गीत मूल रूप से सभी बदमाश बच्चों का है, जिनके साथ केवल इसलिए खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे बच्चे होते हैं। बच्चों को यह गाना काफी अच्छा लगता है।

हम भी अगर बच्चे होते
'हम भी अगर बच्चे होते' 1964 में आई फिल्म 'दूर की आवाज' का सबसे पाॅपुलर साॅन्ग है। गाने के बोल हैं, ' हम भी अगर बच्चे होते हैं, नाम हमारा होता गबलू बबलू, खाने को मिलते लड्डू, और दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थ डे टू यू।' इस गाने को आवाज दी है मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मन्ना डे ने। बाल दिवस पर इस गाने को गाकर आप इस खास दिन को सेलीब्रेट कर सकते हैं।

तारे जमीन पर
निस्संदेह, बच्चों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक आमिर खान की तारे जमीन पर है, जो 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म की टैगलाइन: "एवरी चाइल्ड इज स्पेशल", पेरेंटिंग, प्रत्येक बच्चे के पास कौशल का एक अनूठा सेट और मेंटरशिप सहित कई महत्वपूर्ण संदेश देती है। शंकर महादेवन, डोमिनिक सेरेजो और विविएन पोचा की आवाज में टाइटल ट्रैक किसी जादूगर से कम नहीं है।

लकड़ी की काठी
1983 की फिल्म मासूम का लकड़ी की काठी गाना आज भी बेहद पाॅपुलर साॅन्ग है। इस गाने में बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियां उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज को बाल कलाकार के रूप में आराधना श्रीवास्तव के साथ दिखाया गया है। गौरी बापट, गुरप्रीत कौर और वनिता मिश्रा की आवाज में यह गाना आज छोटे बच्चों का सबसे पसंदीदा है

नन्हे मुन्ने बच्चे
1953 की फिल्म बूट पाॅलिस का यह गाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आता है। 90 के दशक के अधिकांश बच्चों का यह फेवरेट गाना है। इस गाने को आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने आवाज दी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari