Ganesh Chaturthi Date 2019 इस बार गणेश चतुर्थी सोमवार 2 सितंबर को पड़ रही है। इस दिन से गणेशोत्‍सव की शुरुआत होगी। शुभ मुहूर्त में पूजन करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्‍त होगी।


बन रहा विशेष योग    पूजा के पंडालों और घरों में गणेश महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इस बार विनायक चतुर्थी सोमवार के दिन पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है, पिता के वार और चंद्रमा के दिन के कारण गणेश चतुर्थी पर पूजा विशेष फलदायक होगी। सोमवार को पड़ने के कारण इस दिन महाचतुर्थी का योग बन रहा है।  चंद्र दोष में आएगी कमी, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
इस वर्ष विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा विधि विधान से करने से चंद्र दोष में कमी आएगी गणेश जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। शास्त्रों में वर्णित है कि अगर गणेश चतुर्थी के दिन सोमवार का दिन हो तो महा चतुर्थी का योग बनता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक पांडे के अनुसार सोमवार भगवान गणेश के पिता भगवान शिव का दिन है इसलिए गणपति जी को पूजने से आपके घर में सुख और समृद्धि निश्चित आएगी। इस दिन प्रातः काल से लेकर की रात्रि 1:54 तक चतुर्थी रहेगी, हस्त नक्षत्र 8:33 तक तत्पश्चात चित्रा नक्षत्र रहेगा।-पंडित दीपक पांडेय

Posted By: Vandana Sharma