गणपति बप्पा की बात हो और बॉलीवुड की बात न हो ऐसा हो नही सकता। इसलिए आज हम आपको बताने वाले बॉलीवुड के वो 5 दमदार सांग्स जिन्हें बजाकर आप इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का स्वागत और भी धूमधाम से कर सकते हैं।

कानपर (इंटरनेट डेस्क)। हर बार की तरह इस बार भी गणपति बप्पा आपके घर आने के लिए तैयार है। ऐसे में सभी उनका स्वागत धूम-धाम से करना चाहते हैं। अब जब बात धूम मचाने की हो तो बॉलीवुड सांग्स जरुर काम आते हैं तो आज हम आपको बताने वाले है, उन बॉलीवुड सांग्स के बारे में बताने जा रहे जिन्हें बजाने के बाद आप गणपति बप्पा का स्वागत और भी धूम-धाम से कर पाएंगे।
'मोरया रे' - 'डॉन' (2011)
फिल्म डॉन का यह गाना आज भी काफी लोकप्रिय है। इस गाने में स्ट्रीट लुक में शाहरुख की एनर्जी और नासिक के डोल में शंकर महादेवन की आवाज आपको नाचने में मजबूर कर देगी। गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है।

'देवा श्री गणेशा' - 'अग्निपथ' (2012)
अब एकदन्त आपके घर आ रहे हो तो ऐसे में हम सब चाहते है कि उनके स्वागत में कोई कमी न रह जाए। इसलिए फिल्म अग्निपथ का यह गाना बप्पा के स्वागत में धमाल मचाने के बेहतर साबित होगा। एनर्जी और बेहतरीन म्यूजिक से भरा ये गाना अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

'शंभू सुताया' - 'एबीसीडी' (2013)
गणेश जी की भक्ति में डूबा देने वाला ये गाना फिल्म एबीसीडी का है। गाने की दमदार बीट्स और विशाल ददलानी और शंकर महादेवन की आवाज आपको झूमा सकती है। सचिन जिगर द्वारा रचित इस गाने को मयूर पुरी ने लिखा हैं और इसे रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है।

'जुड़वा 2' (2017) - 'सुनो गणपति बप्पा मोरया'
बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में जुड़वा-2 का ये गाना आपको इस गणेश चतुर्थी पर जरूर बजाना चाहिए। अमित मिश्रा द्वारा गाए इस गाने की बीट्स किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकती है। इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा है और साजिद-वाजिद की जोड़ी ने इस गाने को रचा है।

'गजानन' - 'बाजीराव मस्तानी' (2015)
फिल्म बाजीराव मस्तानी के इस गाने में बजते ढोल और सुखविंदर सिंह की बुलंद आवाज गणपति बप्पा के आगमन पर चार चांद लगा सकती है। गाने को प्रशांत इंगोले ने बहुत खूबसूरती से लिखा है। गाने में बजते मंत्र सुनने के बाद आप भगवान गणेश की भक्ति में लीन हो जाएंगे।

Posted By: Kanpur Desk