Happy Janmashtami 2022 Wishes Images Quotes SMS Status Greetings Messages in Hindi: जन्‍माष्‍टमी 2022 का त्‍योहार हम सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए। इसी कामना और भक्ति-भाव के साथ सभी अपनों को भेजें शुभकामनाएं...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Happy Janmashtami 2022 Wishes, Images, Messages, Quotes, SMS, Status, Greetings: पूरे संसार में जिन ईश्‍वर का जन्‍मदिन शायद सबसे धूमधाम और रौनक के साथ मनाया जाता है, उनका नाम है कृष्णा। उनका बर्थडे हर साल भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। आपको बता दें कि लगभग हर साल की तरह इस वर्ष भी जन्‍माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। यह दो दिन है 18 व 19 अगस्‍त। इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9.20 बजे से शुरू होगी और 19 अगस्त को 10.59 बजे समाप्त होगी। जन्‍माष्टमी पर सभी लोग पूरे दिन का व्रत रखते हैं, जन्‍माष्टमी पर्व की झांकियां सजाते हैं और रात में कान्‍हा के जन्‍मदिन का उत्‍सव मनाकर प्रसाद बांटते हैं। आमतौर पर जन्‍माष्टमी के मौके पर घरों से लेकर सोसाइटीज में तमाम तरह के आयोजन होते हैं। कृष्ण जन्‍मोत्‍सव पर्व के दिन महाराष्ट्र समेत देश के तमाम शहरों में दही हांडी उत्‍सव का भी आयोजन भव्‍य तरीके से होता है।
तो इस कृष्ण जन्‍माष्टमी पर सभी अपनों को भेजें भक्ति और प्रेम से ओतप्रोत ये खास शुभकामना संदेश, कोट्स और स्‍टेट्स इमेजेस...

1: माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम का मार्ग दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

5: श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...

6: पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं
मेरे कान्‍हा कि आपको याद करुं
तो आपके दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami 2022

7: तीज गयी, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्‍हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार,
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं...

8: मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है...
शुभ जन्माष्टमी

9: हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की
जन्माष्टमी की बधाईयां

10: रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने कान्‍हा ने
पल भर में हल कर डाला है
हैप्पी जन्माष्टमी 2022...

11: राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्‍माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...

Posted By: Chandramohan Mishra